दलीप ट्रॉफी के लिए ना चुने जाने पर रिंकू सिंह ने तोड़ी चुप्पी, ड्रॉप होने पर छलका दर्द; इस चीज को बताया जिम्मेदार 

India & South Africa Net Sessions - ICC Men
रिंकू सिंह को दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए नहीं चुना गया है

Rinku Singh breaks silence on snub from Duleep Trophy: भारत में घरेलू क्रिकेट के सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी से होने वाली है, जिसका पहला मैच 5 सितम्बर से खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में इस बार ए, बी, सी और डी के रूप में चार टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो राउंड रॉबिन फॉर्मेट के अनुसार एक-दूसरे से टक्कर लेंगी और अंत में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। हाल ही में बीसीसीआई ने पहले राउंड के लिए सभी चार टीम के स्क्वाड घोषित किए, जिसमें टीम इंडिया के कुछ प्रमुख खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि, रिंकू सिंह को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली और इस फैसले की काफी चर्चा भी हुई। वहीं, अब रिंकू ने पहली बार खुद को ना चुने जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

बीसीसीआई ने जिन चार टीमों का स्क्वाड घोषित किया है, उनकी कमान क्रमशः शुभमन गिल, अभिमन्यु ईस्वरन, रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में नियमित रूप से खेलने वाले खिलाड़ी भी इसमें नजर आने वाले हैं। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है। शमी अपनी चोट से रिकवर कर रहे हैं, जबकि अन्य चार खिलाड़ियों पर बोर्ड ने दलीप ट्रॉफी में खेलने के दबाव नहीं बनाया।

रिंकू सिंह ने घरेलू क्रिकेट में खराब प्रदर्शन का दिया हवाला

उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले रिंकू सिंह ने दलीप ट्रॉफी में ना चुने जाने के पीछे घरेलू क्रिकेट में अपने खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार बताया है। स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में रिंकू ने कहा,

"कुछ नहीं, मैंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। मैंने रणजी ट्रॉफी में ज्यादा मुकाबले नहीं खेले थे और सिर्फ 2-3 मैचों में ही हिस्सा लिया था। मैं अच्छा नहीं खेला, इसीलिये मुझे नहीं चुना गया। हो सकता है कि शायद मुझे अगले राउंड के लिए चुना जाए।"

घरेलू क्रिकेट में रिंकू सिंह के शानदार आंकड़े

रिंकू सिंह को सीमित ओवर्स का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उनके आंकड़े शानदार है। इस खिलाड़ी ने 47 मैच की 69 पारियों में 54.70 की औसत से 3173 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 20 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। ऐसे में रिंकू को प्रदर्शन के लिहाज से नजरअंदाज करना काफी मुश्किल है। उम्मीद है कि उन्हें अगले राउंड में जगह दी जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications