Mohammmed Shami fitness concern: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है और टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। सभी की नजर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी पर थी लेकिन फैंस को निराशा हाथ लगी, क्योंकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि यह धाकड़ गेंदबाज पहला मैच नहीं खेल रहा है। इस मैच में भारतीय टीम सिर्फ एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज अर्शदीप के साथ उतरी है और उनका साथ देने के लिए पेस ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नितीश रेड्डी मौजूद हैं। हालांकि, शमी के ना खेलने का कारण सामने नहीं आया है और इसी वजह से सवाल उठ रहा है कि क्या वह फिर से फिटनेस की समस्या का शिकार हो गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I में नहीं खेल रहे मोहम्मद शमी
2023 में वनडे वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले मोहम्मद शमी फाइनल मैच के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर थे। उन्होंने लगभग एक साल तक बिलकुल भी क्रिकेट नहीं खेला। इसकी बड़ी वजह उनकी चोट रही, जिससे ठीक होने के लिए उन्हें सर्जरी का सहारा लेना पड़ा था। हालांकि, शमी ने फिर घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया और ऑस्ट्रेलिया टूर पर खेलने की उम्मीदें भी जगाई लेकिन फिर उनके घुटनों में सूजन की समस्या हो गई। हालांकि, इससे ठीक होकर शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया और अपनी फिटनेस साबित की थी। इसी वजह से उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में हुआ और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के साथ-साथ टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया।
उम्मीद थी कि शमी का जलवा इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में ही देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टॉस के समय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि शमी नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, इसके पीछे की वजह का सूर्यकुमार ने खुलासा नहीं किया। अब देखना होगा कि यह धाकड़ गेंदबाज दूसरे टी20 में खेलता है या नहीं।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I के लिए भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती