Mohammmed Shami fitness concern: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है और टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। सभी की नजर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी पर थी लेकिन फैंस को निराशा हाथ लगी, क्योंकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि यह धाकड़ गेंदबाज पहला मैच नहीं खेल रहा है। इस मैच में भारतीय टीम सिर्फ एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज अर्शदीप के साथ उतरी है और उनका साथ देने के लिए पेस ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नितीश रेड्डी मौजूद हैं। हालांकि, शमी के ना खेलने का कारण सामने नहीं आया है और इसी वजह से सवाल उठ रहा है कि क्या वह फिर से फिटनेस की समस्या का शिकार हो गए हैं।
(अपडेट जारी है)
Edited by Prashant Kumar