India vs Bangladesh: भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच बांग्लादेश से खेलना है। दोनों टीमों के बीच मैच आज यानी 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी पूरी तरह तैयार हैं। ये दोनों टीमें ग्रुप ए का हिस्सा हैं, जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड भी शामिल है। पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा है और अब उसके लिए आगे की राह थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है। भारत भी बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगा, ताकि उसके लिए सेमीफाइनल का रास्ता मुश्किल ना हो।
बांग्लादेश के खिलाफ कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर खास नजर होगी और उनमें से कुछ प्लेयर ऑफ द मैच के भी दावेदार बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बन सकते हैं।
3. मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कुछ समय पहले ही चोट से वापसी की है और वह धीरे-धीरे अपनी लय में आ रहे हैं। शमी का रिकॉर्ड आईसीसी टूर्नामेंट में जबरदस्त है और उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भी कहर ढाया था। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका जलवा देखने को मिल सकता है। इसी वजह से शमी बांग्लादेश के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी से प्लेयर ऑफ द मैच का बन सकते हैं।
2. हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है। यह खिलाड़ी बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी मैच जिताने की क्षमता रखता है। हार्दिक भी बांग्लादेश के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। ऐसे में वह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द मैच की दावेदारी में नजर आ सकते हैं।
1. शुभमन गिल
आईसीसी वनडे रैंकिंग के नंबर 1 बल्लेबाज शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान चुना गया है। गिल का हालिया फॉर्म भी जबरदस्त है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दो अर्धशतक के बाद शतक भी जड़ा था। बांग्लादेश के खिलाफ भी गिल से शानदार पारी की आस है और अगर उनका बल्ला चला तो फिर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनने से शायद ही कोई रोक पाए।