India playing 11 change vs New Zealand: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपना मैच छह विकेट के अंतर से जीता है। इस मैच पर पूरी तरह से भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला और पाकिस्तान को कभी भी इस मैच में वापसी करने का कोई भी मौका नहीं मिला। भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद शतक लगाया और पाकिस्तान द्वारा मिले 242 रनों के लक्ष्य को आसानी से भारत ने हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने भले ही पाकिस्तान को बड़े आराम से हरा दिया, लेकिन कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनके लिए चिंता का विषय होगा। दरअसल यह टूर्नामेंट नॉकआउट है और यहां पर हर एक मैच काफी महत्वपूर्ण है। इसको ध्यान में रखते हुए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिनका अगले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है।
#3 केएल राहुल
भले ही गौतम गंभीर लगातार केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में प्राथमिकता दे रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने इस निर्णय पर दोबारा विचार करने की जरूरत है। चैंपियंस ट्रॉफी में आगे आने वाले मैच भारत के लिए बहुत अहम होंगे और ऐसे में टीम को कोई भी गलती करने से बचना होगा।
पाकिस्तान के खिलाफ दो बार ऐसा मौका आया जब बल्लेबाज अंपायर्स कॉल के चलते बच गया, लेकिन विकेट के पीछे खड़े राहुल को कोई फर्क नहीं पड़ा। राहुल ने इन दोनों ही मौकों पर अपील नहीं की। बल्लेबाजी को छोड़ दें तो भी विकेटकीपर के तौर पर ही राहुल का प्रदर्शन लगभग हर मैच में ही खराब रहा है।
#2 रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा एक बेहतरीन ऑलराउंडर है, लेकिन फिलहाल भारतीय टीम को शायद उनकी जरूरत नहीं है। अगर जडेजा को बाहर कर दिया जाए तब भी भारत के पास बल्लेबाजी के सात विकल्प होंगे। जडेजा की जगह अगर वरुण चक्रवर्ती को ले आया जाए तो भारत के पास एक ऐसा स्पिनर होगा जो विकेट निकालने में सक्षम है। इसके साथ ही चक्रवर्ती की हालिया फॉर्म बहुत शानदार रही है और भारत को इसका फायदा लेने की जरूरत है। पहले दोनों ही मैचों में यह देखने को मिला है कि बीच के ओवरों में लंबे समय तक भारतीय टीम विकेट निकालने में नाकाम रही है। चक्रवर्ती को लाकर इस कमी को दूर किया जा सकता है।
#1 मोहम्मद शमी
पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी की गेंदबाजी एकदम अच्छी नहीं रही। बांग्लादेश के खिलाफ जहां उन्होंने बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन किया था तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन एकदम साधारण रहा। शमी की फिटनेस पर भी थोड़े सवाल खड़े हुए क्योंकि मैच के बीच में ही फिजियो को मैदान पर आना पड़ा था। आगे आने वाले अहम मैचों को देखते हुए शमी को इस मैच से आराम दिया जाना चाहिए।