IND vs ENG 5th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पुणे में हुए मैच को जीतकर टीम इंडिया इस सीरीज में 3-1 की लीड हासिल कर चुकी है। हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया की कोशिश आखिरी मैच में भी इंग्लैंड को धूल चटाने की होगी। वहीं, जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम भी सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी। पांचवें टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
आइए जानते हैं कि उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें पांचवें टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हर हाल में मौका मिलना चाहिए।
3. रमनदीप सिंह
पांचवें टी20 में रमनदीप सिंह को शिवम दुबे की जगह Playing 11 में शामिल किया जा सकता है। चौथे मुकाबले के दौरान दुबे ने कमाल की बल्लेबाजी की थी, लेकिन इस दौरान उनके सिर पर चोट लग गई थी। ऐसे में उन्हें आगामी मैच में रेस्ट दिया जा सकता है। रमनदीप सिंह उनकी जगह लेने के लिए सही दावेदार हैं। उन्हें अब तक सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। अगर टीम मैनेजमेंट रमनदीप सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल करती है, तो इससे युवा खिलाड़ी का भी हौसला बढ़ेगा।
2. हर्षित राणा
हर्षित राणा का टी20 इंटरनेशनल में जिस तरीके से डेब्यू हुआ है, उसे हमेशा याद रखा जाएगा। चौथे मुकाबले में दुबे के कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर प्लेइंग 11 में आकर राणा ने अपना जलवा दिखाया था, उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 3 विकेट अपने नाम किए थे। भारत को जीत दिलाने में उनका अहम योगदान रहा। ऐसे में अगर राणा को पांचवें टी20 में मौका नहीं मिलता है, तो ये उनके साथ नाइंसाफी होगी।
1. मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस सीरीज के तीसरे मैच के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक करने में कामयाब रहे थे। हालांकि, वो मैच के दौरान रंग में नहीं दिखे थे और उनसे सिर्फ 3 ओवर करवाए गए थे। शमी को आखिरी टी20 में अपनी लय हासिल करने का एक और मौका जरूर मिलना चाहिए। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल भी हिंट दे चुके हैं कि शमी पांचवें मैच में खेल सकते हैं।