CWC 2023: 'हम मौके को जाने नहीं देना चाहते हैं', मोहम्‍मद शमी ने रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया 

APTOPIX India Cricket WCup
मोहम्मद शमी ने सेमीफाइनल में 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट लिए

मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) के बेहतरीन गेंदबाजी स्‍पेल (57/7) की बदौलत भारतीय टीम (India Cricket Team) ने बुधवार को न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में 70 रन से मात दी। भारतीय टीम अब 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेलेगी। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके 50 ओवर में 397/4 का स्‍कोर बनाया। इसके बाद उसने कीवी टीम को 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट कर दिया।

Ad

शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था। मैंने ज्‍यादा सीमित ओवर क्रिकेट नहीं खेला था। मेरी वापसी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में हुई थी। हम वैरिएशन के बारे में काफी बात करते हैं, लेकिन मेरा अब भी विश्‍वास है कि गेंद को ऊपर पिच कराएं और नई गेंद से विकेट निकालें।'

भारतीय तेज गेंदबाज ने बताया कि उन्‍हें केन विलियमसन का कैच छोड़ने का काफी मलाल था और उनका विकेट लेकर वो संतुष्‍ट हुए। शमी ने कहा, 'मैंने विलियमसन का कैच छोड़ा था। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। तब बहुत बुरा महसूस हुआ। मगर मेरा ध्‍यान था कि गेंद से गति को हटा दूं। अगर बल्‍लेबाज हवाई शॉट खेलने जाएगा तो हमारे पास विकेट लेने का मौका बनेगा। वो चांस हमें लेना था। यहां वैरिएशन जरूर काम आया।'

पिच के बारे में बात करते हुए मोहम्‍मद शमी ने कहा, 'पिच बहुत अच्‍छी थी। दोपहर के समय इसमें काफी रन बने थे। ओस का कुछ डर था, विकेट से घास हटा दी गई थी। अगर वहां ओस होती तो गेंद स्किड करती और रन बनने के मौके बढ़ जाते। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।'

शमी ने अपने दिल का राज खोलते हुए कहा, 'पिछले दो विश्‍व कप में हम सेमीफाइनल में हारे थे। किसे पता कि कब हमें अगला मौका मिलेगा तो हम सभी चीजें इस एक बार मिले मौके में करना चाहते हैं। हम इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं।'

बता दें कि मोहम्‍मद शमी ने एक ओवर में केन विलियमसन और टॉम लैथम के विकेट लेकर मैच का हाल बदल दिया था। शमी ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से भारत को ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया। भारत को फाइनल में पहुंचाने में शमी ने अहम भूमिका निभाई। वहीं उन्होंने किसी भी भारतीय द्वारा एक वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड भी बना दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications