Mohammed Shami Reaction Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए शुक्रवार को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हुआ था। 18 सदस्यीय स्क्वाड में मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं था। शमी के नाम को ना देखकर फैंस को काफी हैरानी हुई, क्योंकि काफी समय से ऐसी रिपोर्ट्स आ रहीं थी कि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे। लेकिन शमी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और इसी वजह से उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। इस बीच शमी ने फैंस और बीसीसीआई से मांफी मांगी है, क्योंकि वो फिटनेस हासिल करने में नाकाम रहे।
मोहम्मद शमी ने फैंस और बीसीसीआई से मांगी माफी
दरअसल, शमी को भी पूरी उम्मीद थी कि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले अपनी फिटनेस हासिल कर लेंगे, जिसके लिए वो नेशनल क्रिकेट अकादमी में काफी मेहनत भी कर रहे हैं। लेकिन अभी भी वो खेलने लायक फिट नहीं हो पाए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एक लंबा दौरा है और ऐसे में बोर्ड शमी को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।
इस बीच शनिवार को दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो वर्कआउट के जरिए फिटनेस हासिल करने में जुटे हैं और कैप्शन में लिखा,
मैं अपनी गेंदबाजी फिटनेस को दिन-प्रतिदिन बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैच खेलने के लिए तैयार होने और घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा। सभी क्रिकेट फैंस और बीसीसीआई से माफी चाहता हूं, लेकिन बहुत जल्द मैं रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं, आप सभी को मेरा प्यार।
शमी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलने से पहले रणजी ट्रॉफी में कुछ मुकाबले खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जिसके लिए अब वो पूरी तरह से खुद को तैयार बता रहे हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो उसकी शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। इस बार सीरीज में पांच मैच खेले जाएंगे। शमी की गैर मौजूदगी में आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा जैसे गेंदबाजों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर
ट्रेवलिंग रिजर्व: मुकेश कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी