मोहम्मद शमी का 'बेबो' के लिए उमड़ा प्यार, खास अंदाज में किया जन्मदिन विश; पत्नी से विवाद बना अलग होने की वजह

Sneha
Mohammed Shami Special Post for His Daughter On Birthday
मोहम्मद शमी अपनी बेटी से अलग रहते हैं (Photo Credit - Instagram/mdshami.11)

Mohammed Shami Birthday Wish for His Daughter: भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं। वह अपनी चोट से रिकवरी में लगे हुए हैं। उन्होंने गेंदबाजी शुरू दी है, लेकिन टीम इंडिया में दोबारा वापसी करने में कुछ समय लग सकता है। इस बीच शमी ने अपनी बेटी को जन्मदिन की शुभकामाएं देने के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया है।

Ad

मोहम्मद शमी पिछले कई सालों से अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा से अलग रह रहे हैं। शमी की बेटी अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती है और 17 जुलाई को उसका जन्मदिन होता है।

मोहम्मद शमी ने बेबो को किया बर्थडे विश

Ad

शमी की बेटी आज 9 साल की हो गई हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी को प्यार भरे संदेश के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं। शमी ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि मेरी छोटी राजकुमारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि आपका साल प्यार, सफलता और खुशियों से भरा हो। बता दें कि शमी अपनी बेटी को प्यार से बेबो भी कहते हैं।

हसीन जहां ने लगाए थे गंभीर आरोप

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 7 अप्रैल 2014 में हुई थी। 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के द्वारा लगाए गए मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंच गया। हालांकि, इनके बीच अभी तक तलाक नहीं हुआ है और ये दोनों अलग-अलग रहते हैं।

टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक

मोहम्मद शमी टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जोरदार गेंदबाजी की थी और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 229 विकेट, वनडे में 195 विकेट और टी20 में 24 विकेट चटकाए हैं। शमी को वर्ल्ड कप के दौरान ही चोट लग गई थी और इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई। इसी वजह से वह कई महीनों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उम्मीद है कि वो सितम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications