Mohammed Shami vs Jofra Archer in ODI: वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में टीम इंडिया और इंग्लिश क्रिकेट का जबरदस्त रूतबा है। दोनों ही टीमें इस वक्त सबसे बेहतरीन टीमों में शुमार है। भारतीय क्रिकेट टीम के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है। तो वहीं इंग्लैंड में भी सितारों की कमी नहीं है। दोनों ही टीम के पास गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो कुछ बहुत ही अहम गेंदबाज है। जिसमें टीम इंडिया के मोहम्मद शमी और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर बॉलिंग अटैक की जान हैं।
मोहम्मद शमी हो या जोफ्रा आर्चर दोनों ही गेंदबाज वनडे क्रिकेट में बड़े विकेट टेकर माने जाते हैं। जहां भारत के स्टार गेंदबाज के पास अब तक काफी अच्छा अनुभव है। तो वहीं इंग्लिश गेंदबाज की बात करें तो वो अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा नहीं खेल सके हैं। आर्चर अब तक 28 वनडे मैच खेल सके हैं। तो वहीं शमी ने 102 वनडे मैच खेल डाले हैं।
28 वनडे मैच के बाद शमी और आर्चर में कौन बेहतर?
भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज में शमी और आर्चर अपनी-अपनी टीमों के स्ट्राइक गेंदबाज हैं। ऐसे में दोनों ही तुलना तो यहां बनती है। शमी ने 102 वनडे मैच में 196 विकेट झटके हैं। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं टीम इंडिया और इंग्लिश टीम के स्टार गेंदबाज का 28 वनडे मैचों के बाद कैसा रहा था वनडे करियर का सफर।
मोहम्मद शमी का 28 वनडे मैच के बाद प्रदर्शन
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वैसे तो अब तक 102 वनडे मैच खेल चुके हैं। लेकिन 2012 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी के 28 वनडे मैच के बाद के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो उन्होंने 48 विकेट झटके थे। उन्होंने 2 बार फोर विकेट हॉल अपने नाम किया था। शमी की बात करें तो उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 50 रन देकर 4 विकेट का रहा।
जोफ्रा आर्चर के 28 वनडे मैच के बाद के आंकड़े
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 2019 में अपना वनडे डेब्यू किया। जिसके बाद वो ज्यादातर चोटिल रहे और इस वजह से अब तक सिर्फ 28 वनडे मैच खेल सके हैं।। इस दौरान उन्होंने 48 विकेट झटके हैं। आर्चर ने इस दौरान 1 बार फाइव विकेट हॉल भी लिया है। आर्चर का सबसे शानदार प्रदर्शन 40 रन देकर 6 विकेट का रहा।