Mohammed Siraj Celebration After Ben Duckett Wicket: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हो रहा है, जिसमें आज चौथे दिन का खेल जारी है। चौथे दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए काफी शानदार रही, क्योंकि मोहम्मद सिराज ने दिन के पांचवें ओवर में ही भारत को बेन डकेट का विकेट दिला दिया। डकेट का विकेट लेने के बाद सिराज ने जिस तरह से सेलिब्रेट किया, वो रिएक्शन देखने लायक रहा।
मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट का काम किया तमाम
यह वाकया इंग्लैंड की पारी के छठे ओवर में देखने को मिला, जिसे सिराज ने किया। इस ओवर की पांचवीं गेंद को डकेट ने पुल करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद का बल्ले से कनेक्शन सही नहीं रहा। गेंद हवा में मिड-ऑन की तरफ गई और जसप्रीत बुमराह ने आसान सा कैच लपक लिया। बुमराह के कैच पकड़ते ही सिराज गुस्से में पूरी तरह लाल हो गए और डकेट के चेहरे से थोड़ी दूर से चिल्लाकर जश्न मनाते नजर आए। इस वाकये की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बेन डकेट 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। ये विकेट भारत के लिए काफी अहम साबित हो सकता है, क्योंकि अब मेहमान टीम दबाव महसूस करेगी। जिसका फायदा शुभमन गिल एंड कंपनी को मिल सकता है।
भारत ने पहली पारी में बनाए 367 रन
इंग्लैंड के पहली पारी में 367 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने भी अपनी पहली पारी में 367 रन बनाए और लीड हासिल करने का मौका गंवा दिया। भारत की तरफ से सबसे अधिक रन केएल राहुल के बल्ले से निकले थे, जिन्होंने 104 रनों की अहम पारी खेली। ये उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक था। वहीं, उनके अलावा ऋषभ पंत (74) और रवींद्र जडेजा (72) बढ़िया इनिंग्स खेलीं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड को एक ओवर खेलने को मिला था, जिसमें मैदान पर काफी बवाल हुआ था। गिल, सिराज और बुमराह ने क्रॉली, एवं डकेट पर टाइम वेस्ट करने के लिए जमकर हमला बोला था। वहीं, इंग्लिश टीम ने दो रन बनाए थे।