Indian bowlers poor form in IPL before T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द ही किया जा सकता है। आईपीएल 2024 में टीम इंडिया के लगभग सारे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन गेंदबाजों के फॉर्म ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को तीन प्रमुख तेज गेंदबाज के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन बुमराह के अलावा बाकी दो गेंदबाजों का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अच्छा नहीं रहा है।हम आपको तीनों ही गेंदबाजों के आईपीएल 2024 के आंकड़ों के बारे में बताते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्यों दो गेंदबाज भारत के लिए चिंता का सबब हैं।मोहम्मद सिराज के आंकड़ों पर नजरमोहम्मद सिराज का प्रदर्शन तो आईपीएल 2024 में काफी खराब रहा है। उन्होंने कुल मिलाकर 7 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 5 ही विकेट लिए हैं। सबसे अहम चीज ये कि उन्होंने 10.34 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। उनको बॉलिंग करते हुए देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता है कि वो लय में हैं। उनकी लाइन और लेंथ दोनों इस सीजन खराब रही है। इसी वजह से उनका फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब है।अर्शदीप सिंह के आंकड़ों पर नजरअर्शदीप सिंह ने भी पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए 8 मैचों में सिर्फ 10 ही विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 9.40 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं, जो किसी भी लिहाज से सही नहीं है। अब ऐसे में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज जब दोनों ही टीम के मेन गेंदबाज फॉर्म में नहीं हैं तो टीम इंडिया की चिंता बढ़ना लाजिमी ही है।जसप्रीत बुमराह के आंकड़ों पर नजरजसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन आईपीएल में काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने इस सीजन अभी तक 8 मैचों में सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए हैं। जबकि उनका इकॉनमी भी सिर्फ 6.37 का रहा है। वो काफी लय में लग रहे हैं। हालांकि सिर्फ जसप्रीत बुमराह के भरोसे टीम इंडिया नहीं रह सकती है और बाकी दो गेंदबाजों को भी अपनी फॉर्म वापस हासिल करनी होगी।