IND vs AUS : रवींद्र जडेजा के सिंगल नहीं लेने पर मोहम्मद सिराज को आया गुस्सा, तेज गेंदबाज का रिएक्शन हुआ वायरल  

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 3rd Test Match: Day 4 - Source: Getty

Mohammed Siraj Angry Reaction On Ravindra Jadeja : ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का गुस्सा एक बार फिर देखने को मिला। वो टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पर भड़क गए। सिंगल नहीं लेने की वजह से मोहम्मद सिराज जडेजा के ऊपर नाराज हो गए और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

सिंगल से मना करने पर रवींद्र जडेजा के ऊपर भड़के रवींद्र जडेजा

दरअसल मोहम्मद सिराज ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल लेना चाहते थे लेकिन रवींद्र जडेजा ने इससे मना कर दिया। जडेजा चाहते थे कि सिराज सिंगल ना लें ताकि अगले ओवर में वो स्ट्राइक पर आ जाएं। रवींद्र जडेजा के मना करने से सिराज फंस से गए और आउट होने से भी बचे। इसी वजह से उनको रवींद्र जडेजा के ऊपर गुस्सा करते हुए भी देखा गया। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो गया।

इस मैच में रवींद्र जडेजा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 123 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली। वो टीम इंडिया के लिए दूसरे हाईएस्ट स्कोरर रहे। इससे पहले केएल राहुल ने 139 गेंद पर 8 चौके की मदद से 84 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। भारत के लिए केवल इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग और बाकी खिलाड़ियों ने निराश किया।

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के अलावा बाकी भारतीय बल्लेबाज हुए फ्लॉप

आपको बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए थे। उनके और केएल राहुल के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई थी लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 65 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। हालांकि केएल राहुल को लंच से पहले अपना विकेट गंवाना पड़ा। इससे पहले भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी बिल्कुल नहीं चले थे। ऐसे में टीम इंडिया के ऊपर एक और मैच में हार का खतरा मंडराने लगा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications