Mohammed Siraj completes 100 test wickets: भारतीय क्रिकेट टीम को सिडनी में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हरा दिया है। यह मुकाबला तीसरे दिन के दूसरे सेशन में ही खत्म हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने 2015 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफलता पाई। हालांकि, इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। सिराज ने मुकाबले में कुल चार विकेट अपने नाम किया। दूसरी पारी में उन्हें केवल एक विकेट मिला और उसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली।
मोहम्मद सिराज ने की इरफान पठान की बराबरी
36 टेस्ट मैचों में अब सिराज के 100 विकेट पूरे हो चुके हैं। वह भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं। सिराज ने 100 विकेट पूरे करते ही पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान की बराबरी भी कर ली। पठान ने भी भारत के लिए खेल 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट ही चटकाए हैं।
जहां घरेलू टेस्ट मैचों में सिराज का प्रदर्शन बेहद साधारण दिखाई देता है तो वहीं भारत से बाहर खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में उनके प्रदर्शन में काफी अच्छाई देखने को मिलती है। सिराज ने अब तक भारत में खेले 14 टेस्ट मैच में केवल 19 विकेट ही हासिल किए हैं तो वहीं भारत से बाहर खेले 22 मैचों में ही उन्होंने 81 विकेट चटका दिए हैं।
16 विकेट लेकर भी आलोचना का शिकार हुए सिराज
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिराज भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, लेकिन इसके बावजूद उनकी तगड़ी आलोचना हुई। इसका मुख्य कारण यह है कि जब शुरुआत में बल्लेबाजों पर दबाव बनाना होता है तो वह कर पाने में सिराज असफल रहे हैं। इस वजह से जसप्रीत बुमराह अकेले पड़ जाते थे।
सिराज को विकेट जरूर मिले हैं, लेकिन यह विकेट उनके ऑस्ट्रेलिया में किए गए प्रदर्शन की सच्चाई बयां नहीं कर पाते हैं। सिराज ने 129 ओवर की गेंदबाजी करके 16 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, इनमें से अधिकतर विकेट निचलेक्रम के बल्लेबाजों के हैं। 31 से अधिक का उनका औसत यह बताने के लिए काफी है कि उन्हें विकेट लेने में कितनी समस्या हो रही थी।