Mohammed Siraj penalised for aggressive celebration: इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा मैच लॉर्ड्स में जारी है। इस मैच में चौथे दिन भारतीय खिलाड़ी ज्यादा ही जोश में नजर आए और कई बार इंग्लैंड के खिलाड़ियों को स्लेज किया। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने बेन डकेट को आउट करने के बाद काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और इस दौरान इन डॉन खिलाड़ियों के कंधे भी आपस में छूते नजर आए। अब सिराज को अपने इस रिएक्शन के लिए खामियाजा भुगतना पड़ा है और आईसीसी ने उन्हें कड़ी सजा सुनाई है।
दरअसल, तीसरे दिन के आखिरी ओवर में भारतीय खिलाड़ियों और इंग्लिश ओपनर्स के बीच माहौल गरमा गया था। इसीलिए उम्मीद थी कि चौथे दिन टीम इंडिया के खिलाड़ी कुछ अलग ही जोश में नजर आएंगे और ऐसा ही देखने को मिला। इस दौरान इंग्लैंड की पारी के छठे ओवर में बेन डकेट ने मोहम्मद सिराज के ओवर की तीसरी गेंद पर स्कूप खेलकर चौका बटोरा। अगली गेंद डॉट रही लेकिन इसके बाद पांचवीं गेंद पर डकेट चौका मारने के प्रयास में मिड ऑन के फील्डर को कैच दे बैठे।
विकेट मिलने से सिराज काफी जोश में दिखे और डकेट के काफी करीब जाकर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया। इस दौरान दोनों के कन्धों का सम्पर्क भी आपस में हो गया। तभी कयास लगने शुरू हो गए थे कि सिराज को आईसीसी के द्वारा सजा मिल सकती है और अब कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।
मोहम्मद सिराज पर लगा मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना
सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसमें किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर उसकी भाषा, क्रिया या हाव-भाव का अपमान करना या आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काना, शामिल है। इसी वजह से भारतीय तेज गेंदबाज पर आईसीसी ने मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
जुर्माने के अलावा, सिराज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, 24 महीने की अवधि में यह उनका दूसरा अपराध था, जिससे उनके डिमेरिट अंकों की संख्या दो हो गई है। बता दें कि जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि में चार या उससे अधिक डिमेरिट अंक हासिल कर लेता है तो फिर उस पर बैन लगा दिया जाता है।