Top 5 Indian Bowlers Most Test Wickets In England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है। इस सीरीज का आखिरी मैच ओवल में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 6 रन से जीत हासिल की और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। जीत का श्रेय मोहम्मद सिराज एंड कंपनी को जाता है, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति के बावजूद हार झेलनी पड़ी। सिराज ने पंजा खोला और उन्होंने इंग्लैंड की पारी का अंतिम विकेट भी चटकाया। इस सीरीज में उन्होंने 23 विकेट झटके और सबसे सफल गेंदबाज रहे।इसके साथ ही सिराज ने इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज के दौरान भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है। बुमराह ने 2021-22 में 23 विकेट झटके थे। इसके अलावा सिराज ने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है। इस आर्टिकल में हम 5 भारतीय गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाए हैं।5. मोहम्मद शमी (42 विकेट)तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का चयन इस बार इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं हुआ था, अन्यथा उनके विकेटों की संख्या में इजाफा देखने को मिलता। शमी ने इंग्लैंड में खेले 14 टेस्ट की 25 पारियों में 40.50 की औसत से 42 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें एक भी बार पारी में 5 विकेट शामिल नहीं हैं।4. कपिल देव (43 विकेट)इस लिस्ट में कपिल देव चौथे स्थान पर हैं। कपिल ने इंग्लैंड में 13 टेस्ट की 22 पारियों में 43 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 39.18 का रहा। वहीं उन्होंने दो बार पारी में 5 विकेट भी झटके।3. मोहम्मद सिराज (46 विकेट)मोहम्मद सिराज ने इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है। सिराज ने अभी तक इंग्लैंड में 11 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान 20 पारियों में 46 विकेट झटके हैं। उनके नाम दो बार पारी में 5 विकेट भी दर्ज हैं, जो उन्होंने इसी सीरीज के दौरा लिए।2. इशांत शर्मा (51 विकेट)अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा उन भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट विकेटों का अर्धशतक पूरा किया है। इशांत ने इंग्लैंड में 15 मैचों की 24 पारियों में 51 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान दो बार 5 विकेट हॉल भी लिया।1. जसप्रीत बुमराह (51 विकेट)जसप्रीत बुमराह के नाम भी इंग्लैंड में 51 विकेट दर्ज हैं। हालांकि, उन्होंने इशांत की तुलना में कम मैच खेले हैं, इसीलिए बराबर विकेट होने के बावजूद बुमराह को टॉप पर रखा गया है। बुमराह ने इंग्लैंड में 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 22 पारियों में 26.19 की औसत से विकेट हासिल किए हैं। उनके नाम चार 5 विकेट हॉल भी दर्ज हैं।