SL vs IND ODI series: श्रीलंका और भारत के बीच टी20 मुकाबलों के समापन के बाद, अब वनडे फॉर्मेट के रोमांच की बारी है। दौरे पर टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को 3-0 से जीतकर धमाका किया और अब उसका प्रयास वनडे सीरीज में भी अपनी लय को जारी रखने का होगा। इन दोनों टीम के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 2 अगस्त को होना है, जो कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के स्क्वाड में कई कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में दो दिग्गज मौजूद हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ब्रेक पर थे। ऐसे में श्रीलंका के लिए मामला आसान नहीं होने वाला है।
वहीं, बात की जाए गेंदबाजी में तो भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह को सीरीज से आराम दिया है लेकिन मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की जोड़ी खेलती नजर आएगी। इनका साथ देने के लिए खलील अहमद और हर्षित राणा भी होंगे। जबकि स्पिन विभाग में कुलदीप यादव के साथ अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में दो ऑलराउंडर होंगे। टी20 सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के सामने तीनों ही मैच में श्रीलंका की बल्लेबाजी अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाती नजर आई। कुछ ऐसा ही वनडे मुकाबलों में भी देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं।
3. अर्शदीप सिंह
बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अभी तक वनडे फॉर्मेट में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन उन्होंने टी20 मैचों में टीम इंडिया के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अर्शदीप के पास शुरुआत में गेंद को स्विंग कराने की क्षमता है और आखिरी के ओवर्स में अपनी विविधताओं के साथ-साथ सटीक यॉर्कर भी डाल सकते हैं। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए, उन्हें भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दावेदारों में एक कहा जा सकता है।
2. कुलदीप यादव
चाइनामैन कुलदीप यादव ने वापसी के बाद वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में ही अपनी चमक बिखेरी है। कुलदीप ने टीम इंडिया के लिए अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और श्रीलंका के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड शानदार है। इस गेंदबाज ने अभी तक श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 12 वनडे मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं और उनकी इकॉनमी पांच से भी कम की है। कोलंबो में अगर स्पिन गेंदबाजों के लिए थोड़ी सी भी मदद हुई तो फिर कुलदीप का कहर देखने को मिल सकता है। इसी वजह से उन्हें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दावेदारों में दूसरे स्थान पर जगह दी गई है।
1. मोहम्मद सिराज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर रह सकते हैं। इसके पीछे सिराज का श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त रिकॉर्ड है। दाएं हाथ के खिलाड़ी ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ अभी तक सिर्फ 6 मैच खेले हैं और उनके नाम 19 विकेट दर्ज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन देकर 6 विकेट लेना है। ऐसे में सिराज से एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ कुछ इसी तरह के जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद होगी।