Mohammed Siraj liked Mahira Sharma Instagram post: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए नहीं खेलेंगे। उन्हें सउदी अरब के जेद्दा में हुए आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। सिराज जिस तरह से सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं, वह वाकई में तारीफ की बात है। सिराज ने इस मुकाम तक आने के लिए बहुत मेहनत की है। वह जिस परिवार में पले-बड़े हैं, वहां से इस मुकाम तक पहुंचना बड़ी बात है। सिराज ने आज कुछ भी हासिल किया है, निश्चित रूप से प्रेरणादायक है।
एक तरफ मोहम्मद सिराज क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा दिखा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें आ रही हैं, जो उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी हुई हैं। सिराज का नाम टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा से जोड़ा जा रहा है, क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक किया है। इसी वजह से सोशल मीडिया यूजर दोनों के बीच क्या पक रहा है, इसको लेकर कयास लगा रहे हैं।
मोहम्मद सिराज ने माहिरा शर्मा की पोस्ट की लाइक
मोहम्मद सिराज ने जब से माहिरा शर्मा की पोस्ट को लाइक किया है, उनको लेकर लगातार चर्चा हो रही है। फैंस का मानना है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। फैंस भी मोहम्मद सिराज से तरह-तरह के सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इन दोनों को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी ही होगी।
कौन हैं माहिरा शर्मा?
माहिरा शर्मा एक एक्ट्रेस-मॉडल हैं। माहिरा का जन्म जम्मू में हुआ था। 17 साल की उम्र में माहिरा ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने टीवी पर 'यारों का टशन' शो से डेब्यू किया था। माहिरा को डांस और म्यूजिक का भी काफी शौक है। वह पंजाबी सॉन्ग 'लहंगा' में भी नजर आ चुकी हैं। एक समय वह पारस छाबड़ा के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। कुछ समय पहले पारस ने अपने और माहिरा के बीच कोई भी रिश्ता ना होने की बात कही थी।