Mohammed Siraj share cool picture Instagram funny comment: भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज हाल ही में खेली गई भारत और न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसकी वजह से उनकी खूब आलोचना भी हुई। सिराज का हालिया प्रदर्शन काफी औसत रहा है लेकिन इसके बावजूद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
मोहम्मद सिराज को कुछ समय पहले ही तेलंगाना पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर नियुक्त किया गया है। नियुक्ति से पहले सिराज को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते देखा गया था। वहीं सिराज अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। हाल में सिराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। सिराज को देख फैंस ने मजेदार कमेंट किए हैं। किसी ने सिराज से अरेस्ट करने को कहा तो किसी ने सिराज से सड़क पर टहलने की वजह पूछी।
ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर दिखे सिराज
जब से सिराज डीएसपी बने हैं, तब से सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कमेंट खूब देखने को मिलते हैं। रविवार दोपहर सिराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया की रोड पर टहलते हुए नजर आ रहे हैं। सिराज ने अपने पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि Old town road।
वही सिराज की पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं मजेदार कमेंट भी खूब देखने को मिले हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि डीएसपी सिराज प्लीज अरेस्ट स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)। यह दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं और सिराज भी बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी का हिस्सा है। एक अन्य फैन ने मजेदार कमेंट कर लिखा कि डीएसपी साहब चालान काटने निकले हैं (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)।
![सिराज की पोस्ट पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/mohammedsirajofficial)](https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/11/d8ead-17318338854639-1920.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/11/d8ead-17318338854639-1920.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/11/d8ead-17318338854639-1920.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/11/d8ead-17318338854639-1920.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/11/d8ead-17318338854639-1920.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/11/d8ead-17318338854639-1920.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/11/d8ead-17318338854639-1920.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/11/d8ead-17318338854639-1920.jpg 1920w)
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शानदार जीत के बाद मोहम्मद सिराज को नौकरी के साथ जमीन देने का वादा किया था। इसी की वजह से सिराज को खास पद मिला है।