GT vs RR Dream 11 Captain Prediction: शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में काफी शानदार रहा है। टीम लगातार तीन मैच जीत चुकी है और आज अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ने के लिए तैयार है। राजस्थान की टीम भी लगातार दो मैच जीतने के बाद अहमदाबाद पहुंची है और वह भी जीत की हैट्रिक लगाने की पूरी कोशिश करेंगे। गुजरात पूरी तरह से अपने टॉप ऑर्डर पर निर्भर है और अब तक उनके बल्लेबाजों ने अपनी टीम को निराश भी नहीं किया है। राजस्थान के लिए इस मामले में अच्छा यह है कि उनके सभी बल्लेबाजों ने कुछ ना कुछ योगदान दिया है। आइए जानते हैं इस मैच में Dream 11 टीम में कप्तान बनाने के लिए तीन बेस्ट विकल्प क्या हो सकते हैं।
#3 शुभमन गिल
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इस सीजन काफी अलग तरह से बल्लेबाजी की है। पावरप्ले का अधिक से अधिक फायदा लेने के लिए शुरुआत में वह काफी आक्रामक शॉट लगाते हुए दिखाई देते हैं। इसी चक्कर में कई मैचों में उन्होंने अपना विकेट भी गंवाया है। हालांकि पिछले मैच में उन्होंने एक कमाल का अर्धशतक लगाया था। चार मैचों में 146 रन बना चुके गिल की स्ट्राइक रेट लगभग 150 की है। अहमदाबाद एक ऐसा मैदान है जो गिल को काफी ज्यादा पसंद भी है। इस मैदान पर उनसे हमेशा अच्छी पारी की उम्मीद रहती है।
#2 यशस्वी जायसवाल
राजस्थान के लिए पिछले मैच में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन पारी खेली थी। इस सीजन में पहली बार ऐसा लगा था कि जायसवाल अपने अंदाज में खेल रहे हैं। वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो पावरप्ले में काफी तेजी से रन बनाते हैं। जायसवाल का बल्ला अगर चलेगा तो यह राजस्थान के लिए अच्छी खबर होगी। जायसवाल की सबसे अच्छी खासियत यह है कि वह अपनी पारी को बड़ा करना जानते हैं। पिछले मैच में खेली गई अर्धशतकीय पारी से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा। ऐसे में वह गुजरात के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
#1 मोहम्मद सिराज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुजरात के लिए लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने चार विकेट चटकाए। सिराज विकेट निकालने के साथ ही काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं।
इस सीजन केवल चार मैचों में ही वह नौ विकेट हासिल कर चुके हैं और उनकी इकॉनमी भी आठ से कम की रही है। सिराज ने अब तक जिस तरह की लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की है उससे किसी भी बल्लेबाज को परेशानी हो सकती है। पावरप्ले में ही विकेट निकालकर वह विपक्षी टीम को मुश्किल में डाल रहे हैं।