'DSP सिराज को अब...',रिव्यू खराब करने पर मोहम्मद सिराज पर भड़के फैंस; सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

भारत और न्यूजीलैंज के बीच खेला जा रहा है मुंबई टेस्ट (Photo Credit_X/@academy_dinda)
मोहम्मद सिराज पहली ही गेंद पर आउट हो गए (Photo Credit_X/@academy_dinda)

IND vs NZ 3rd Test Day 1 Twitter Reaction: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच मुंबई में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की पारी को 235 रन के स्कोर पर रोकने के बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट पर 84 रन का स्कोर बना लिया है।

3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे मैच के लिए मैदान में उतरी। इस मैच में मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उन्होंने 15 रन के स्कोर पर ही डेवॉन कॉनवे का विकेट गंवा दिया। इसके बाद टॉम लैशम और विल यंग ने कुछ साझेदारी की। लेकिन लैथम और रचिन रवीन्द्र चलते बने और न्यूजीलैंड ने एक वक्त 73 रन पर 3 विकेट विकेट खो दिए।

न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन के स्कोर पर सिमटी

इसके बाद विल यंग को डैरिल मिचेल का अच्छा साथ मिला। दोनों ही बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर 87 रन की साझेदारी की। लेकिन रवीन्द्र जडेजा ने टीम इंडिया की वापसी करवायी और विल यंग के बाद ग्लेन फिलिप्स को भी आउट कर दिया। न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल ने इसके बाद कुछ देर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर 82 रन की पारी खेली। लेकिन जडेजा और सुंदर के आगे कीवी टीम चायकाल के कुछ देर बाद ही 235 रन के स्कोर पर ढ़ेर हो गई।

रवीन्द्र जडेजा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए विकेट का पंजा निकाला, तो वहीं पिछले मैच में गेंदबाजी से धूम मचाने वाले वॉशिंगटन सुंदर को 4 सफलताएं मिली।

भारत ने 84 रन के स्कोर पर खोए 4 विकेट

न्यूजीलैंड को समेटने के बाद भारतीय टीम पहली पारी की शुरुआत करने उतरी। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने संभलकर शुरुआत करते हुए अभी 25 रन ही जोड़े थे कि कप्तान रोहित शर्मा 18 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने। इसके बाद यशस्वी और शुभमन गिल की जोड़ी ने 78 रन तक पहुंचाया, लेकिन इसके बाद अचानक भारत को लगातार कुछ अंतराल में 3 झटके लगे और 84 रन पर ही 4 विकेट खो दिए हैं।

देखिए भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट के पहले दिन पर खास ट्विटर रिएक्शन

ऋषभ पंत के द्वारा एक आसान रन आउट का मौका छोड़ने पर एक यूजर ने पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को याद किया।

भारतीय टीम के ऑलराऑउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा ने इस मैच में 5 विकेट झटके, उनकी ट्विटर पर जमकर तारीफ हो रही है।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से नाकाम रहे। उन्हें फिर से ट्रोल किया जा रहा है।

वहीं नाइट वॉचमैन के रूप में आए मोहम्मद सिराज पहली ही गेंद पर चलते बने। उन्होंने एक रिव्यू गंवा दिया। जिसको लेकर उन्हें खूब टारगेट किया जा रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications