एशेज सीरीज के लिए सेलेक्‍शन नहीं होने पर भड़के ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्‍स

मोइजेस हेनरिक्‍स एशेज सीरीज के लिए नहीं चुने जाने पर नाखुश हैं
मोइजेस हेनरिक्‍स एशेज सीरीज के लिए नहीं चुने जाने पर नाखुश हैं

ऑस्‍ट्रेलियाई (Australia Cricket team) ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्‍स (Moises Henriques) एशेज स्‍क्‍वाड (Ashes Series) से बाहर होने पर काफी निराश हुए हैं। उन्‍होंने चयन प्रक्रिया के प्रति अपनी असहमति जाहिर की और कहा कि इस फैसले के पीछे का लॉजिक समझ नहीं आया।

Ad

मोइजेस हेनरिक्‍स उन तीन ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़‍ियों में से एक हैं, जो दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्‍सा थे, लेकिन एशेज सीरीज में जगह नहीं मिली थी। इसके अलावा दो अन्‍य खिलाड़ी हैं, जेम्‍स पैटिंसन और विल पुकोव्‍स्‍की। पैटिंसन ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है। पुकोव्‍स्‍की कनकशन के कारण जगह नहीं बना सके।

34 साल के हेनरिक्‍स दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान एशेज पूल का हिस्‍सा थे, लेकिन फिर उन्‍हें शामिल नहीं किया गया। मोइजेस हेनरिक्‍स ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में कहा, 'चयनकर्ताओं ने जो किया, उससे मेरा नजरिया अलग है। एक टेस्‍ट दौरे के लिए चुना जाना और फिर कहना कि मैं वहां था और उस दौरे पर खेला, फिर अगला दौरा आया और आप सर्वश्रेष्‍ठ 25 से बाहर हो गए।'

हेनरिक्‍स ने इस मामले में आगे कहा, 'यह बड़ा धक्‍का है। इस ब्रेक में मैंने कोई चार दिवसीय या शैफील्‍ड शील्‍ड मैच नहीं खेले। मैं इस पूरी प्रक्रिया से सहमत नहीं हूं। मुझे इसके पीछे का लॉजिक समझ नहीं आता।'

मैं ऑस्‍ट्रेलिया के लिए अब भी एक और टेस्‍ट मैच खेल सकता हूं: हेनरिक्‍स

मोइजेस हेनरिक्‍स घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत करके राष्‍ट्रीय टीम में चुने जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने लगातार रन बनाकर टेस्‍ट टीम में अपनी वापसी की उम्‍मीद साझा किया।

हेनरिक्‍स ने कहा, 'मेरा अब भी मानना है कि अगर मैं लगातार रन बनाऊं, मैं लगातार दरवाजा खटखटाता रहूंगा, फिर भी मैं ऑस्‍ट्रेलिया के लिए टेस्‍ट मैच खेलूंगा।'

पुर्तगाल में जन्‍में क्रिकेटर ने हालांकि, यह बात स्‍पष्‍ट कर दी कि उनके और चयनकर्ताओं के चेयरमैन जॉर्ज बैली के बीच कोई मतभेद नहीं है।

हेनरिक्‍स ने कहा, 'आपका सहमत होना जरूरी नहीं। मगर आप दोनों को समझना होगा कि यह ठीक है। हमें आगे बढ़ना होगा। दोनों ही पार्टी आक्रामक नहीं थी। जब जॉर्ज बैली ने खराब खबर दी, वह ईमानदार है और उन्‍होंने अपना दृष्टिकोण मुझे बताया।'

मोइजेस हेनरिक्‍स ने 2013 से 2016 के बीच ऑस्‍ट्रेलिया का चार टेस्‍ट में प्रतिनिधित्‍व किया। उन्‍होंने दो अर्धशतक की मदद से 164 रन बनाए। वही गेंदबाजी में उन्‍होंने दो विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications