आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए सभी टीमों ने अपनी टीम से रिलीज और रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। सभी टीमों ने अपनी-अपनी रणनीति के हिसाब से प्लेयर्स को रिटेन और रिलाज किया है। आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से ज्यादा बदलाव देखने को मिले हैं।
इसके अलावा एक बड़ा डेवलपमेंट ये हुआ है कि राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को रिलीज करके संजू सैमसन को अपना कप्तान बना दिया है। स्मिथ के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस मॉरिस, जिमी नीशम, मुजीब उर रहमान, आरोन फिंच और उमेश यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है।
सभी टीमों द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों के बाद अब हम आपको बताते हैं कि किस फ्रेंचाइज के पास कितने पैसे बचे हैं और उनकी टीम में कितने स्लॉट भरने के लिए बाकी हैं।
ये भी पढ़ें: 2 खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए थी
आईपीएल 2021 के लिए सभी टीमों के पास बचे पैसे और स्लॉट की जानकारी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
पर्स में बचे पैसे - 35.90 करोड़
स्लॉट बाकी - 13 (4 विदेशी)
सनराइजर्स हैदराबाद
पर्स में बचे पैसे - 10.75 करोड़
स्लॉट बाकी - 3 (1 विदेशी)
दिल्ली कैपिटल्स
पर्स में बचे पैसे - 12.90 करोड़
स्लॉट बाकी - 6 (2 विदेशी)
कोलकाता नाइट राइडर्स
पर्स में बचे पैसे - 10.75 करोड़
स्लॉट बाकी - 8 (2 विदेशी)
राजस्थान रॉयल्स
पर्स में बचे पैसे - 34.85 करोड़
स्लॉट बाकी - 8 (3 विदेशी)
किंग्स इलेवन पंजाब
पर्स में बचे पैसे - 53.20 करोड़
स्लॉट बाकी - 9 (5 विदेशी)
चेन्नई सुपर किंग्स
पर्स में बचे पैसे - 22.90 करोड़
स्लॉट बाकी - 7 (1 विदेशी)
मुंबई इंडियंस
पर्स में बचे पैसे - 15.35 करोड़
स्लॉट बाकी - 7 (4 विदेशी)
ये भी पढ़ें: 2 भारतीय खिलाड़ी जिनका इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चयन हैरान करता है