Mongolia all out on 12 runs : टी20 क्रिकेट में अक्सर कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। ज्यादातर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बनता है लेकिन किसी-किसी मैच में कम स्कोर का भी रिकॉर्ड बन जाता है। एक ऐसा ही रिकॉर्ड मंगोलिया की टीम ने भी बना दिया है। जापान के खिलाफ खेलते हुए वो सिर्फ 12 रनों पर ढेर हो गए। टीम के सात बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए और 205 रनों से उन्हें ये मुकाबला गंवाना पड़ा।
दरअसल मंगोलिया और जापान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच जापान की टीम ने 166 रनों से जीता था। उस मैच में भी मंगोलिया 33 रन पर आउट हो गई। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला सानो इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में 8 मई को खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जापान ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का विशाल स्कोर बनाया। टीम की तरफ से रविचंद्रन ने 39 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली। इसी वजह से टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
मंगोलिया की टीम 12 रन बनाकर हुई ऑलआउट
वहीं टार्गेट का पीछा करने उतरी मंगोलिया की टीम सिर्फ 12 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम को पहला झटका शून्य के स्कोर पर ही लग गया। इसके बाद 2 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा और फिर ये सिलसिला चलता ही गया और पूरी टीम 8.2 ओवर में सिर्फ 12 रन बनाकर ढेर हो गई। जापान की तरफ से कजुमा काटो ने 3.2 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
मंगोलिया ने टी20 इंटरनेशनल का दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया
मंगोलिया का ये स्कोर टी20 इंटरनेशनल इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 26 फरवरी 2023 को आइसल ऑफ मैन की टीम स्पेन के खिलाफ सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गई थी और उनके नाम टी20 इतिहास के सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है। इस मामले में तीसरे नंबर पर टर्की की टीम है, जो 30 अगस्त 2019 को चेक रिपब्लिक के खिलाफ मात्र 21 रन बनाकर आउट हो गई थी। चाइना की टीम भी मलेशिया के खिलाफ 23 रन पर सिमट गई थी और रवांडा ने नाइजीरिया के खिलाफ 24 रन बनाए थे।