India vs Bangladesh Kanpur Test : भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में जबरदस्त जीत हासिल की। इस मैच में बल्लेबाजों के प्रदर्शन की काफी बात की जा रही है लेकिन गेंदबाजों की भूमिका भी कम नहीं रही। कह सकते हैं कि भारतीय गेंदबाजों ने ही दूसरी पारी में मैच पर शिकंजा कसा। इसी वजह से टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय गेंदबाजों की काफी तारीफ की।
दरअसल बारिश की वजह से पूरे ढाई दिन का खेल रद्द हो चुका था। ऐसे में टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए जल्द से जल्द बांग्लादेश को ऑल आउट करना था। भारत ने पहले बांग्लादेश को 233 रन पर समेटा और इसके बाद दूसरी पारी में मात्र 146 रनों पर ढेर करके भारत के जीत का रास्ता एकदम आसान कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने इस दौरान काफी शानदार गेंदबाजी की।जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप जैसे तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेश को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया।
गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने पॉजिटिव इंटेंट अपनाया - मोर्न मोर्कल
मोर्ने मोर्कल की टीम इंडिया के कोच के तौर पर यह पहली ही सीरीज थी और जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने परफॉर्म किया, उससे वो काफी खुश हैं। मोर्ने मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
बारिश की वजह से मैच के दो दिन धुल चुके थे। हालांकि इस सुबह हमने जिस तरह की शुरूआत की, उससे हमारे पॉजिटिव इंटेंट का पता चलता है। जिस तरह से दो दिन का खेल रद्द होने के बाद गेंदबाजों ने बॉलिंग की, वो काफी शानदार था। हमने वो दबाव बनाकर रखा और इसी वजह से विकेट मिला। इसके अलावा बल्लेबाजों ने भी काफी पॉजिटिव इंटेंट के साथ खेला। मुझे नहीं लगता है कि बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सोचा भी होगा कि इस तरह से उनके खिलाफ अटैक होगा। हमारा गेम प्लान यही था कि इस मैच को जितना हो सके आगे लेकर जाएं ताकि रिजल्ट निकले।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने 2-0 से इस सीरीज में जीत हासिल की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं।