Morne Morkel hints Nitish Reddy debut in Perth: 21 साल के युवा भारतीय ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने कुछ समय पहले तक अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बारे में सोचा भी नहीं रहा होगा। हालांकि, अब वह टेस्ट डेब्यू के करीब हैं। उनके लिए खास बात ये है कि वह अपना डेब्यू ऑस्ट्रेलिया में कर सकते हैं। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल भी इस ऑलराउंडर से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने उनके डेब्यू की खबर पर लगभग मुहर लगा दी है।
नितीश रेड्डी पर सीरीज में रहेंगी निगाहें- मोर्ने मोर्केल
नितीश रेड्डी ने हाल ही में टी-20 फॉर्मेट के साथ अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया है और अब वह टेस्ट डेब्यू करने को तैयार हैं। नितीश को टेस्ट टीम में चुनने के बाद टीम मैनेजमेंट ने इंडिया ए के साथ ही ऑस्ट्रेलिया भेज दिया था। नितीश को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे लगभग एक महीना होने वाला है और अब तक वहां की परिस्थितियों में अच्छे से ढल चुके होंगे। मोर्केल ने कहा कि उन पर निगाहें रखनी होंगी। उन्होंने कहा,
"वो सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक है। बल्लेबाजी करने वाला ऑलराउंडर है। वो ऐसा व्यक्ति हो सकता है जो हमारे लिए एक छोर संभालकर खड़ा होगा, खास तौर से पहले दो दिनों में। वह विकेट टू विकेट गेंदबाजी करता है। दुनिया की हर टीम ऐसा ऑलराउंडर चाहेगी जो तेज गेंदबाजों की मदद कर सके। यह जसप्रीत के ऊपर है कि वो कैसे उसका इस्तेमाल करते हैं। निश्चित तौर पर वो ऐसे व्यक्ति होंगे जिन पर निगाहें रहेंगी।"
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अधिक प्रभावित नहीं कर सके थे नितीश
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ नितीश ने चार पारियों में 71 रन बनाए थे और इसके बावजूद भारत के लिए चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। गेंदबाजी में उन्हें केवल एक ही विकेट मिला था। नितीश ने दोनों मैच मिलाकर केवल 31 ओवर ही गेंदबाजी की थी। हालांकि, इसके बाद से उन्होंने पर्थ में लगातार कड़ी ट्रेनिंग की है।
मैच सिमुलेशन में नितीश ने ऋषभ पंत को क्लीन बोल्ड किया था और तीनों दिन काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। नेट्स पर भी वह लगातार गेंद डाल रहे हैं। नितीश भारतीय टीम को जरूरी बैलेंस देंगे।