इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक के नाम लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। एलिस्टेयर कुक ने अपने करियर में 161 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 159 उन्होंने लगातार खेले। कुक ने 2006 में भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट में डेब्यू किया था, लेकिन सीरीज के आखिरी मुंबई टेस्ट में तबियत खराब होने की वजह से वो नहीं खेल पाए थे। हालाँकि उसके बाद से कुक कभी भी इंग्लैंड की टेस्ट टीम से बाहर नहीं हुए और इंग्लैंड से तरफ से 10000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। 11 मई 2006 से 7 सितम्बर 2018 तक कुक ने लगातार 159 मैच खेले। 2018 में भारत के खिलाफ ओवल में कुक ने अपना आखिरी टेस्ट खेला था।
कुक के रिकॉर्ड की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट से हुई थी और लगभग 12 साल बाद 2018 में हेडिंग्ले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाया था। एलिस्टेयर कुक ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर के रिकॉर्ड को तोड़ा था। एलेन बॉर्डर ने अपने टेस्ट करियर में कुल मिलाकर 156 टेस्ट खेले, जिसमें 1979 से 1994 तक 153 टेस्ट उन्होंने लगातार खेले।
यह भी पढ़ें - 2 मौके जब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 से ऊपर रन बने
अगर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की बात करें तो एलिस्टेयर कुक और एलेन बॉर्डर के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ (107), भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (106), न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम (101), दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डीविलियर्स (98), ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (96), भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (93), श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (93) और भारत के दिग्गज बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ (87) का नाम आता है। ब्रेंडन मैकलम और एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड की ख़ास बात यह है कि उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद जितने भी टेस्ट खेले, वो सभी लगातार खेले और अपने टेस्ट करियर में कभी टीम से बाहर नहीं हुए।