क्रिकेट के खेल में हर बल्लेबाज बड़े से बड़ा स्कोर बनाना चाहता है भले ही वो कोई भी प्रारूप हो। यह बल्लेबाजों की रनों की भूख ही है कि आजकल वनडे क्रिकेट में भी दोहरे शतक लगते है और टी20 प्रारूप में भी बल्लेबाज आसानी से सैकड़ा जड़ देते हैं। हालांकि क्रिकेट अनिश्चितता भरा खेल है और इसमें एक बल्लेबाज के लिए सभी दिन समान नहीं होते। एक मैच में शतक लगाने वाला बल्लेबाज कई बार अगले मैच में ही दहाई के आंकड़े को भी पर नहीं कर पाता है। दहाई के आंकड़े को पर किये बिना आउट होने का मतलब होता है कि बल्लेबाज उस पारी में बुरी तरह विफल रहा।
अक्सर बल्लेबाज पारी की शुरुआत में रन बनाने के लिए कुछ गेंदे ज्यादा खेलते हैं। टी20 क्रिकेट जहां 30 रनों की तेज पारी की भी खासी अहमियत होती है वहां अगर बल्लेबाज दोहरे अंको में नही पहुंच पाता तो यह टीम के लिए बुरा साबित होता है।
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो दो विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की प्लेइंग XI का हिस्सा थे
आइये एक नजर डालते हैं 3 बल्लेबाजों में जो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार दहाई का आंकड़ा पार किये बिना ही आउट हो गए:
नोट : यह आंकड़े शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों यानी ओपनिंग से नम्बर 5 तक के बल्लेबाजों के हैं
#3 तिलकरत्ने दिलशान
श्रीलंका के दिग्गज पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का नाम इस सूची में आना आपको चौंका सकता है लेकिन वह इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। दिलशान के आंकड़े किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है। दिल-स्कूप शॉट के जनक दिलशान टीम को अक्सर तेज तर्रार शुरुआत देते थे हालांकि इसी चक्कर मे वह कई बार जल्दी भी आउट हो जाते थे।
दिलशान ने लंबे समय तक श्रीलंका की तरफ से काफी सालों तक क्रिकेट खेला। 2010 टी20 विश्व कप के स्टार दिलशान ने श्रीलंका के लिए 80 टी20 मैचों में शिरकत करते हुए 1889 रन बनाए। उनका करियर औसत 28.19 का रहा। हालांकि इसी दौरान 28 बार ऐसे मौके भी आये जब दिलशान बहुत जल्दी चलते बने और दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएं।
#2 केविन ओ ब्रायन
2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक शतक लगाकर आयरलैंड को नामुमकिन सी जीत दिलाने वाले केविन ओ ब्रायन टी 20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं। वनडे क्रिकेट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले ऑलराउंडर ओ ब्रायन अंतर्राष्ट्रीय टी20 में अक्सर ओपनिंग करते नजर आते हैं।
उनका अंतर्राष्ट्रीय टी20 रिकॉर्ड हालांकि बहुत अच्छा नहीं है और उन्होंने 95 मैचों में 21.16 कई औसत से 1672 रन ही बनाये हैं जिसमे उनका उच्चतम स्कोर 124 रन रहा है। केविन ओ ब्रायन कुल 30 बार बिना दोहरे अंको में पहुंचे ही आउट हो गए है।
#1 रोहित शर्मा
अंतर्राष्ट्रीय टी20 प्रारूप में 4 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा का नाम इस सूची के शीर्ष पर देखकर आप को विश्वास नहीं हो रहा होगा। रोहित शर्मा कुल 34 बार बिना दहाई का आंकड़ा छुए ही पवेलियन लौटे हैं। हालांकि इसके बावजूद उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है और उन्होंने 108 मैचों में कुल 2773 रन बनाए हैं। रोहित का औसत भी 32.24 का है जो टी 20 प्रारूप में काफी अच्छा है।