अपने इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी

बड़े खिलाड़ी
बड़े खिलाड़ी

#2 कर्टनी वॉल्श- 54 बार

कर्टनी वॉल्श
कर्टनी वॉल्श

वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श काफी प्रसिद्ध खिलाड़ी थे। वॉल्श के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई सारे रिकॉर्ड है। इसमें शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड भी शामिल है। वॉल्श अपने करियर में 54 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

वॉल्श ने 337 मैच खेले जिसमें वह एक भी शतक या अर्धशतक नहीं जड़ सके। वह मूल रूप से गेंदबाज थे, वॉल्श ने 132 टेस्ट में 519 विकेट लिए हैं। वनडे इंटरनेशनल में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है, उन्होंने 205 मैचों में 227 विकेट लिए हैं।

#3 सनथ जयसूर्या- 53 बार

सनथ जयसूर्या
सनथ जयसूर्या

सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 1989 से 2011 तक क्रिकेट खेला था। जयसूर्या अपने करियर में बहुत बार शून्य पर आउट हुए हैं। उन्होंने 586 मैच खेले हैजिसमें वह 53 बार शून्य बनाकर आउट हुए है।

जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 21032 रन बनाए हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 42 शतक और 103 अर्धशतक जड़े हैं जो एक कमाल का रिकॉर्ड है। जयसूर्या एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते थे और उनका सर्वाधिक स्कोर 340 रन का है।

Quick Links