मिचेल स्टार्क को मिले 14 करोड़, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह भी हुए मालामाल; खास ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश 

Photo Credit: IPL Website and Ravichandran Ashwin Youtube video snapshots
Photo Credit: IPL Website and Ravichandran Ashwin Youtube video snapshots

3 most expensive bowlers Ravichandran Ashwin mock auction: रविचद्रंन अश्विन अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अक्सर फैंस के साथ रूबरू होते रहते हैं और खेल से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करते हैं। इस दौरान वह अपनी राय भी शेयर करते हैं। इन दिनों क्रिकेट फैंस के बीच आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसका आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होना है।

Ad

मेगा ऑक्शन के लिए आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल द्वारा 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। फैंस अपनी-अपनी तरफ से खिलाड़ियो की कीमत का अंदाजा लगा रहे हैं। इसी बीच रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर नकली मेगा ऑक्शन का आयोजन करवाया, जिसमें वह ऑक्शनर बने थे। आइए जानते हैं उन तीन गेंदबाजों के बारे में जो मॉक ऑक्शन में सबसे महंगे बिके।

3. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी इंजरी के बाद चोट से वापसी कर चुके हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ कुल 7 विकेट हासिल किए थे। उनके परफॉरमेंस को देखकर पता चला गया कि अब वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। शमी मॉक ऑक्शन में 12 करोड़ की मोटी रकम हासिल करने में सफल रहे। गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपने दल का हिस्सा बनाने के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल किया।

2. अर्शदीप सिंह

रविचंद्रन अश्विन के मॉक ऑक्शन में अर्शदीप सिंह के लिए पंजाब किंग्स ने RTM कार्ड का इस्तेमाल किया और उन्हें 13.50 करोड़ में खरीदकर एक बार फिर से अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया। वहीं, ट्रेंट बोल्ट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा बने। आरसीबी ने बाएं हाथ के इस गेंदबाज को 13.50 करोड़ में खरीदा। इस तरह दोनों ही गेंदबाजों को एकसमान कीमत मिली।

1. मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल का जलवा अश्विन के मॉक ऑक्शन में भी देखने को मिला। स्टार्क आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। स्टार्क को मुंबई इंडियंस ने 14 करोड़ में खरीदा है। IPL 2024 में स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। वह लीग स्टेज में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे, लेकिन प्लेऑफ मैचों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications