# रविन्द्र जडेजा (2012) - 12.8 करोड़
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए आगाज करने वाले स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा के कौशल को देखते हुए साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा दांव खेला। रवीन्द्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस नीलामी में 12.8 करोड़ रूपये में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया और वो तब से इस टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं।
# ग्लेन मैक्सवेल (2013) - 6.3 करोड़
2013 में मुंबई इंडियंस ने युवा ग्लेन मैक्सवेल की बड़े हिट लगाने की क्षमता से प्रभावित होकर उन्हें नीलामी में 6.3 करोड़ देकर टीम में शामिल किया था। हालांकि तीन मैचों में नाकाम रहने के बाद मैक्सवेल को टीम से रिलीज कर दिया गया। मैक्सवेल ने 3 मैचों में 36 रन बनाए।
# युवराज सिंह [2014 - 14 करोड़ और 2015 - 16 करोड़]
युवराज सिंह को 2014 में आरसीबी ने 14 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था। उस सीजन युवराज सिंह बैंगलोर के लिए आईपीएल में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थे। ख़िताब ना जीत पाने की निराशा में टीम ने युवराज को रिलीज कर दिया। रिलीज किये जाने के बाद युवी को 16 करोड़ की बड़ी रकम देकर दिल्ली की टीम ने अपने साथ जोड़ा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।