#) आईपीएल 2012: रविंद्र जडेजा, 2,000,000 यूएस डॉलर (चेन्नई सुपर किंग्स)
भारतीय टीम के मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन फील्डर में से एक रविंद्र जडेजा आईपीएल के शुरुआती सीजन में राजस्थान रॉयलस और 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेले। इसके बाद 2012 में हुई नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस दिग्गज ऑलराउंडर को 2,000,000 यूएस डॉलर में खरीदा और वो उस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने।
जडेजा 2016 और 2017 में गुजरात लायंस के ही खेले, इसके अलावा वो हर सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं।
#आईपीएल 2013: अभिषेक नायर, 675,000 यूएस डॉलर (पुणे वॉरियर्स इंडिया)
अभिषेक नायर आईपीएल के शुरुआती सीजन में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे। हालांकि 2013 में हुई नीलामी में पुणे वॉरियर्स इंडिया ने इस पूर्व ऑलराउंडर को 675,000 यूएस डॉलर में खरीदा। नायर उस सीजन में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी थे।
नायर का प्रदर्शन आईपीएल में उतना ज्यादा कुछ खास नहीं रहा और 60 मुकाबलों में 672 रन बनाए और उनके नाम 9 विकेट भी थे। नायर आखिरी बार आईपीएल में 2014 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे।