आईपीएल इतिहास के हर सीजन में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर 

युवराज सिंह आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी ह
युवराज सिंह आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं

#) आईपीएल 2014, 15 और 16: युवराज सिंह (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 14 करोड़, दिल्ली डेयरडेविल्स, 16 करोड़ और सनराइजर्स हैदराबाद- 7 करोड़)

युवराज सिंह लगातार तीन सीजन आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे
युवराज सिंह लगातार तीन सीजन आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे

युवराज सिंह आईपीएल के पहले तीन सीजन में किंग्स XI पंजाब के लिए खेले, उसके बाद 2011 और 2013 में वो पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेले। 2014 में हुई नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने युवी को 14 करोड़ रुपये में खरीदा। युवी आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे।

2015 में हुई नीलामी में एक बार फिर सभी रिकॉर्ड टूट गए। युवराज सिंह के लिए एक बार फिर टीमों के बीच जंग देखने को मिली। इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवी को 16 करोड़ रुपये में खरीदा और उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया। हालांकि दिल्ली ने एक सीजन के बाद ही युवी को रिलीज कर दिया।

युवराज सिंह 2016 में हुई नीलामी में उस सीजन के ओवरऑल महंगे तो नहीं, लेकिन इस सीजन के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे। युवी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसी सीजन ने युवी ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ रहते हुए आईपीएल का खिताब भी जीता था।

Quick Links