एक ओवर में 77 रन...क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी गेंदबाजी, इस गेंदबाज के नाम दर्ज शर्मनाक रिकॉर्ड

most expensive over in cricket history former bert vance given 77 run
इस अनचाहे रिकॉर्ड को कोई भी नहीं तोड़ पाया है (Photo Credit: @AhmerNajeeb)

Most Expesive Over in Cricket Histoy: क्रिकेट मैच में रिकॉर्ड का बनना और टूटना एक आम बात है, लेकिन क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे मौके भी आए जब खिलाड़ियों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए। रिकॉर्ड ऐसे कि कोई भी खिलाड़ी इसे अपने नाम के साथ जोड़ना नहीं चाहता। ऐसा ही एक वाकया 1990 में न्यूजीलैंड के घरेलू शेल ट्रॉफी में देखने को मिला था, जिसमें गेंदबाज ने क्रिकेट इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। करीब 34 साल बीतने के बाद भी यह शर्मनाक रिकॉर्ड अटूट है।

हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर बर्ट वेंस की। बर्ट एक प्रमुख बल्लेबाज रहे हैं, जिनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं और उन्होंने अपने करियर में कम ही गेंदबाजी की है। इसके बावजूद उनके नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। कैंटरबरी और वेंलिग्टन के बीच खेले गए इस मुकाबले में बर्ट वेंस ने वेलिंग्टन की ओर से गेंदबाजी करते हुए ओवर में कुल 22 गेंद डाली, जिसमें 17 नो बॉल रहीं। इस ओवर में वेंस ने कुल 77 रन लुटाए थे।

कैंटरबरी के बल्लेबाज ली जर्मन ने पॉर्ट टाइम गेंदबाज बर्ट वेंस को आड़े हाथों लेते हुए 70 रन बनाए थे। वहीं, बाकी के रन उनके साथी बल्लेबाज रोजर फोर्ड ने बनाए। इस दौरान ली जर्मन ने 143 गेंद पर 160* रन की शानदार पारी खेली थी। कैंटरबरी को मैच में जीत के लिए 2 ओवर में 95 रन चाहिए थे। बर्ट वेंस के एक ओवर में 77 रन देने के बाद भी कैंटरबरी टीम आखिरी ओवर में 18 रन नहीं बना सकी, जिसके चलते यह मुकाबला ड्रॉ रहा था।

Bert Vance ने न्यूजीलैंड के लिए खेले 12 इंटरनेशनल मैच

33 वर्ष की आयु में न्यूजीलैंड के लिए अपना डेब्यू करने वाले बर्ट वेंस ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 12 मैच (4 टेस्ट और 8 वनडे) खेले। 4 टेस्ट मुकाबलों में बर्ट ने 29.57 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 207 और 8 वनडे मुकाबलों में 31 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 248 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now