IPL रिकॉर्ड: सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले टॉप 4 गेंदबाज 

Praveen Kumar

1. प्रवीण कुमार (14 मेडन ओवर):

An unlikely hero prevails at the top

प्रवीण कुमार तेज गेंदबाज है जो बॉल को लगातार तेज गति से फेंकने में सफल रहते थे। वह नई गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कर सकते है और लगातार एक ही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं। हालांकि प्रवीण कुमार की बोल में इतनी गति नहीं थी इसीलिए उन्हें ज्यादातर पारी की शुरुआत में ही बोलिंग कराई जाती थी।

उन्होंने आईपीएल के करियर में अपनी शुरुआत 2008 से की. वह 2008 से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेले। प्रवीण कुमार ने 3 साल बेंगलुरु के साथ खेलने के बाद अगले 3 सालों तक वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले। 2014 के बाद से उन्हें किसी भी खिलाड़ी के चोट लगने पर उनकी जगह प्रतिस्थापन के लिए ही बुलाया गया।

हालांकि अब तक खेले गए मैच में उन्होंने 119 मैच खेले हैं। इसमें प्रवीण कुमार ने 90 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। अपने 420.4 ओवरों में उन्होंने 14 ओवर मेडन फेंके हैं. यह अब तक का आईपीएल में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है।

Quick Links

Edited by Pritam Sharma