वनडे क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा भी काफी दबदबा रहा है। भारत ने 1983 में कपिल देव और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वर्ल्ड कप जीता। इसके अलावा वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भारत के सचिन तेंदुलकर ही हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा शतक भारत के सचिन तेंदुलकर (49) ने लगाए है, तो दूसरे नंबर पर भी भारत के विराट कोहली ही हैं, जिन्होंने 43 शतक लगाए हैं। हालांकि वनडे में एक बल्लेबाज के लिए 0 पर आउट होना काफी शर्म की बात होती है।
यह भी पढ़ें: टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट, रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
वैसे विश्व क्रिकेट में टॉप 10 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ियों में भारत का एक भी खिलाड़ी नहीं है। हालांकि भारत के ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जोकि वनडे में 10 से ज्यादा बार 0 पर आउट हुए हैं। भारत के लिए अभी तक 15 खिलाड़ी 10 से ज्यादा बार 0 पर आउट हो चुके हैं, तो 3 बल्लेबाज 10 बार 0 पर आउट हुए हैं।
इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर आता है, तो युवराज सिंह, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे भारत के दिग्गज खिलाड़ियों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
आइए नजर डालते हैं भारत के उन खिलाड़ियों पर जो वनडे में 10 से ज्यादा बार 0 पर आउट हुए हैं:
1- सचिन तेंदुलकर: 463 मैचों में 20 बार 0 पर आउट
2- जवागल श्रीनाथ: 229 मैचों में 19 बार 0 पर आउट
3- अनिल कुंबले: 269 मैचों में 18 बार 0 पर आउट
4- युवराज सिंह: 301 मैचों में 18 बार 0 पर आउट
5- हरभजन सिंह: 234 मैचों में 17 बार 0 पर आउट
6- सौरव गांगुली: 308 मैचों में 16 बार 0 पर आउट
7- जहीर खान: 194 मैचों में 14 बार 0 पर आउट
8- सुरेश रैना: 226 मैचों में 14 बार 0 पर आउट
9- वीरेंदर सहवाग: 241 मैचों में 14 बार 0 पर आउट
10- कपिल देव: 225 मैचों में 13 बार 0 पर आउट
11- रोहित शर्मा: 224 मैचों में 13 बार 0 पर आउट
12- विराट कोहली: 251 मैचों में 13 बार 0 पर आउट
13- राहुल द्रविड़: 340 मैचों में 13 बार 0 पर आउट
14- गौतम गंभीर: 147 मैचों में 11 बार 0 पर आउट
15- कृष्णमाचारी श्रीकांत: 146 मैचों में 11 बार 0 पर आउट
नोट: अजीत अगरकर, अजेय जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी वनडे करियर में 10 बार 0 पर आउट हुए हैं