5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन दिए

दो भारतीय गेंदबाजों ने दिए हैं 100 से ज्यादा रन
दो भारतीय गेंदबाजों ने दिए हैं 100 से ज्यादा रन

टी20 प्रारूप के आने के बाद वनडे में भी खेलने का अंदाज काफी हद तक बदल गया है। वैसे तो गेंदबाज की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है और उनके ऊपर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को आउट करते हुए उन्हें कम से कम स्कोर पर रोकने की जिम्मेदारी होती है।

हालांकि नियम में बदलाव और फॉर्मेट के छोटे होने से बल्लेबाजों की मानसिकता में भी बदलाव आया है। अब पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है और बाउंड्री भी काफी छोटी होती है। इससे गेंदबाजों को नुकसान होता है और बल्लेबाज आसानी से उनके खिलाफ बड़े शॉट खेलते हुए रन बना लेते हैं।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा सभी प्रमुख टूर्नामेंट के फाइनल में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर

गेंदबाज भी कोशिश करते हैं कि वो बल्लेबाज को आउट करें, लेकिन इसी वजह से वो ज्यादा रन दे देते हैं। वनडे के एक मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिक लुइस के नाम है। लुईस ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए वनडे में 10 ओवरों में 113 रन दिए थे।

भारत की तरफ से भी दो गेंदबाज वनडे में 100 से ज्यादा दे चुके हैं। इसके अलावा भी भारतीय गेंदबाजों ने खराब स्पेल डाले हैं।

इस लिस्ट में हम उन भारतीय गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन दिए:

1- भुवनेश्वर कुमार vs दक्षिण अफ्रीका, 5वां वनडे 2015

भुवनेश्वर कुमार के नाम है यह शर्मनाक रिकॉर्ड
भुवनेश्वर कुमार के नाम है यह शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2015 में 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। सीरीज का आखिरी वनडे 25 अक्टूबर 2015 को मुंबई में खेला गया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438-4 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसी और एबी डीविलियर्स ने शतक लगाया। भारतीय टीम इस मैच को 214 रनों से हार गई थी।

हालांकि भारत की तरफ से वैसे तो हर गेंदबाज का प्रदर्शन इस वनडे में खराब रहा था। भुवनेश्वर कुमार ने लेकिन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में एक विकेट लेते हुए 106 रन दिए थे। भारत की तरफ से वनडे में डाला गया सबसे महंगा स्पेल था। यह शर्मनाक रिकॉर्ड अभी भी भुवेश्वर कुमार के नाम ही हैं। वनडे इतिहास का यह डाला गया चौथा सबसे खराब स्पेल भी है।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम की कप्तानी मिलनी चाहिए थी

2- विनय कुमार vs ऑस्ट्रेलिया, 7वां वनडे 2013

विनय कुमार
विनय कुमार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2013 में 7 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। सीरीज का आखिरी वनडे मैच 2 नवंबर 2013 को बैंगलोर में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा के दोहरे शतक की बदौलत 383-6 का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वो 326 रनों पर ऑलआउट हो गई और 57 रनों से इस मैच को हार गए।

इस मैच में भारत की तरफ से विनय कुमार ने 9 ओवरों में एक विकेट लेते हुए 102 रन दिए थे। विनय कुमार वनडे में भारत की तरफ से 100 से ज्यादा रन देने वाले पहले गेंदबाज बने थे। विनय कुमार इसके बाद भारत के लिए दोबारा वनडे नहीं खेल पाए हैं।

3- भुवनेश्वर कुमार vs न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे 2017

भुवनेश्वर कुमार ने दिए थे 92 रन
भुवनेश्वर कुमार ने दिए थे 92 रन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज 2017 में खेली गई थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 29 अक्टूबर 2017 को कानपुर में खेला गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के शतक की बदौलत 337-6 का स्कोर खड़ा किया।

न्यूजीलैंड की टीम जीत के काफी करीब आई, लेकिन 331-7 का स्कोर ही बना पाई और 6 रनों से मैच को हार गई। इस मैच में भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवरों में 92 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। भारतीय गेंदबाज द्वारा वनडे में डाला गया तीसरा सबसे खराब स्पेल था।

4- जहीर खान vs श्रीलंका, पहला वनडे 2009

जहीर खान ने 2009 में दिए थे 88 रन
जहीर खान ने 2009 में दिए थे 88 रन

भारत और श्रीलंका के बीच 2009 में 5 मैचों की सीरीज खेली गई थी। सीरीज का पहला मुकाबला राजकोट में 15 दिसंबर 2009 को खेला गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वीरेंदर सहवाग की शतक की बदौलत 414-7 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्रीलंका ने 411-8 का स्कोर बनाया और 3 रनों से इस मैच को हार गए।

इस मैच में भारत की तरफ से दो गेंदबाजों ने 80 से ज्यादा रन दिए। हालांकि जहीर खान ने मैच में 10 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 88 रन दिए। भारत ने लेकिन इस मैच को जीत लिया औऱ उनकी गेंदबाजी से भारत को नुकसान नहीं हुआ।

5- युजवेंद्र चहल vs इंग्लैंड, वर्ल्ड कप 2019

युजवेंद्र चहल ने दिए थे 88
युजवेंद्र चहल ने दिए थे 88 रन

इंग्लैंड में 2019 में हुए वर्ल्ड कप में बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला हुआ। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337-7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय टीम 306-5 का स्कोर बना पाई और 31 रनों से इस मैच को हार गई।

इस मैच में भारतीय गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही थी, लेकिन युजवेंद्र चहल ने सबसे खराब गेंदबाजी की। युजवेंद्र चहल ने 10 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 88 रन दिए थे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता