युवराज सिंह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जोकि अंडर 19 वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप, आईपीएल और टी10 का खिताब जीते हैं। सबसे खास बात यह रही है कि ज्यादातर टूर्नामेंट में युवराज सिंह का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है।
10 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह ने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया। उनके कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे हैं, जिन्हें कोई भी नहीं तोड़ पाया है। युवी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 400 से ऊपर मुकाबले खेलते हुए 10,000 से ज्यादा रन बनाए।
युवराज सिंह ने 2000 में अपना डेब्यू किया था और इसके बाद 2002 में भारत के लिए पहला मुख्य टूर्नामेंट जीता था। हालांकि डेब्यू से पहले वो अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके थे।
यह भी पढें: 7 खिलाड़ी जिनके साथ युवराज सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं, उनके नाम आप नहीं जानते होंगे
हालांकि जैसे हमने आपको ऊपर बताया कि युवराज सिंह अपने करियर में कई प्रमुख टूर्नामेंट जीते हैं, लेकिन इसके अलावा वो कई फाइनल का भी हिस्सा रहे हैं, जिसमें भारत को जीत नहीं मिली है।
इस आर्टिकल में हम युवराज सिंह द्वारा सभी प्रमुख टूर्नामेंट के फाइनल में किए गए प्रदर्शन पर नजर डालेंगे:
#) अंडर 19 वर्ल्ड कप 2000 फाइनल vs श्रीलंका (40 गेंदों में 27 रन)
2000 में श्रीलंका में अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। 28 जनवरी 2000 को फाइनल में भारत और श्रीलंका का सामना फाइनल में हुआ। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 178 रन बनाए, जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर 41वें ओवर में हासिल कर लिया। युवराज सिंह ने गेंद के साथ एक ओवर डाला, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। बल्ले के साथ युवी ने 40 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाए।
हालांकि इस टूर्नामेंट में 203 रन बनाने और 12 विकेट चटकाने के लिए युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर