अहमदाबाद में नए बने मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत से पहले इस स्टेडियम के नाम में बदलाव किया जाएगा। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नए बने स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरण रिजिजू भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात के तीसरे कॉन्वोकेशन में चीफ गेस्ट के तौर पर हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी गेंदबाजी में हुए फ्लॉप, दिग्गज की धुआंधार बल्लेबाजी के बावजूद टीम को मिली हार
मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है
भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मुकाबला डे-नाईट होगा। इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है और ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। पहले ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम माना जाता था लेकिन अब भारतीय गौरवान्वित महसूस कर सकते हैं।
इस स्टेडियम का निर्माण पहले 1982 में हुआ था और उस वक्त इसमें 49 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता थी। अब इसे आधुनिक तरीके से बनाया गया है जिसमें कई तरह की फैसिलिटी उपलब्ध हैं। मोटेरा स्टेडियम का कार्य 2017 में शुरू हुआ था और पुराने निर्माण को तोड़ने में 9 महीने का समय लगा था।
भारत के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि टीम को बहुत गर्व है कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम देश में है और वे यहां खेलने के लिए उत्साहित नजर आए। उन्होंने उस बुनियादी ढांचे की भी सराहना की जो बीसीसीआई ने अहमदाबाद के नव-पुनर्निर्मित स्टेडियम में प्रदान किया है।
ये भी पढ़ें: क्रिस गेल ने टॉप 3 टी20 प्लेयर्स के नाम बताए, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल