शाहिद अफरीदी गेंदबाजी में हुए फ्लॉप, दिग्गज की धुआंधार बल्लेबाजी के बावजूद टीम को मिली हार

Photo Credit - PSL
Photo Credit - PSL

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के पांचवें मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने मुल्तान सुल्तांस को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए मुल्तान सुल्तांस ने 4 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में पेशावर जाल्मी ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टॉम कोहलेर-कैडमोर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पेशावर जाल्मी के कप्तान वहाब रियाज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुल्तान के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन सिर्फ 1 रन बनाकर दूसरी ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और जेम्स विंस ने दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की शानदार साझेदारी की। रिजवान 28 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं विंस ने 55 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 84 रन बनाए। इसके अलावा शोएब मकसूद ने 21 गेंद पर 36 और रिली रोसो ने 8 गेंद पर नाबाद 14 रन बनाए। यही वजह रही कि मुल्तान सुल्तांस की टीम 193 का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही।

ये भी पढ़ें: क्रिस गेल ने टॉप 3 टी20 प्लेयर्स के नाम बताए, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल

कामरान अकमल और इमाम उल हक ने की शानदार बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी को कामरान अकमल और इमाम उल हक की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। अकमल ने 24 गेंद पर 37 रन बनाए और इमाम उल हक ने 39 गेंद पर 48 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में टॉम कोहलेर-कैडमोर ने भी 53 रनों का योगदान दिया। आखिर में शोएब मलिक ने 5 गेंद पर 11 और हैदर अली ने 8 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। शाहिद अफरीदी ने 4 ओवरों में 38 रन दे दिए।

संक्षिप्त स्कोर

मुल्तान सुल्तांस - 193/4

पेशावर जाल्मी - 197/4

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links