सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम में उन्हें सभी दिग्गज खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।

सूर्यकुमार यादव को हाल ही में भारतीय टीम में चुना गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें पहली बार नेशनल टीम में जगह मिली है। काफी समय से उन्हें टीम में शामिल किए जाने की मांग हो रही थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ही उन्हें मौका मिलने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन तब उन्हें शामिल नहीं किया गया था। सूर्यकुमार यादव डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 77 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 5326 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

सूर्यकुमार यादव का पूरा बयान

स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में सूर्यकुमार यादव ने कहा,

मैंने पहले ही सोचना शुरु कर दिया है कि उन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ कैसे रहुंगा। मुझे अपने कप्तान विराट कोहली से काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा और फिर रोहित शर्मा समेत और भी कई खिलाड़ी वहां पर हैं।

ये भी पढ़ें: युवा खिलाड़ी का बयान, आईपीएल ऑक्शन के दो मिनट बाद विराट कोहली ने मुझे किया था मैसेज

सूर्यकुमार यादव ने बताया कि आईपीएल के दौरान वो भारत की तरफ से खेलने का सपना देखा करते थे। उन्होंने कहा,

आईपीएल के दौरान कई ऐसे मौके आए जब मैं भारत को मैच जिताने के सपने देखता था। मेरे हिसाब से मुझे सही समय पर मौका मिला है। अब ये मेरे ऊपर है कि मैं इस मौके का फायदा कैसे उठाता हूं।

ये भी पढ़ें: "दिग्गज का चौंकाने वाला बयान, कहा कम कीमत की वजह से स्टीव स्मिथ आईपीएल से पहले चोटिल हो सकते हैं"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now