MS Dhoni Reaction on Shaik Rasheed Poor Fielding: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच इस वक्त फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस मेगा इवेंट के इस सत्र में एक के बाद एक रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी रोमांच के बीच मैदान में प्लेयर्स का एक्शन और रिएक्शन भी देखने लायक होते हैं जिसमें कभी-कभी खिलाड़ियों का ऐसा रिएक्शन देखने को मिल जाता है जो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो जाता है।
महेंद्र सिंह धोनी ने 20 साल के शेख रशीद पर दिखाया गुस्सा
ऐसा ही कुछ शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला। जहां चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मैच के दौरान अपनी टीम के एक 20 साल के युवा खिलाड़ी की गलती पर जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला। जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होने लगा है।
चेपॉक में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के 20 साल करे युवा खिलाड़ी शेख रशीद की फील्डिंग के दौरान एक गलती पर एमएस धोनी ने उन्हें दिमाग से काम लेने का रिएक्शन दिया। जो काफी वायरल हो रहा है। महेंद्र सिंह धोनी बहुत कम बार ही अपने खिलाड़ियों को लेकर मैदान में कोई रिएक्ट करते हैं लेकिन वो ऐसा रिएक्शन होता है जो काफी प्रभावशाली रहता है और फैंस के लिए चर्चा का केन्द्र बन जाता है।
ओवर थ्रो में रन देने पर धोनी ने दिमाग से काम लेने का किया इशारा
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच में चेन्नई की पारी के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। पारी के 8वें ओवर की अंतिम गेंद सैम करन ने डाली। जिसे ऑरेंज आर्मी के बल्लेबाज ईशान किशन ने ड्राइव खेला। उन्होंने एक रन आसानी से ले लिया। लेकिन वहां पर फील्ड कर रहे शेख रशीद ने गेंद को थ्रो किया और ईशान किशन को एक और एक्ट्रा रन लेने का मौका मिल गया। ऐसे धोनी ने गेंद को पकड़ने के बाद शेख रशीद की तरफ अपना दिमाग यूज करने का रिएक्शन दिया। जो अब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 5 विकेट से हार मिली। इस हार के बाद सीएसके की टीम की इस सीजन में 9 मैच में 7वीं हार का सामना करना पड़ा।