Dhoni reveals reason of loss vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मिली पांच विकेट की हार के बाद कहा कि उनकी टीम 15-20 रन कम बना पाई, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। यह मुकाबला आईपीएल 2025 में चेन्नई के लिए कई मायनों में निराशाजनक रहा, क्योंकि यह सनराइजर्स के खिलाफ उनकी पहली घरेलू हार थी। इस सीजन में यह चेन्नई की नौ मैचों में सातवीं हार रही। 13 साल में पहली बार हुआ है कि CSK को घर में चार हार एक ही सीजन में मिले हैं।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK की टीम 154 रनों पर सिमट गई। एक समय टीम का स्कोर 13वें ओवर में 114 रन पर चार विकेट था और लग रहा था कि टीम 180 के करीब पहुंच सकती है। लेकिन इसके बाद अगले छह विकेट सिर्फ 40 रन के भीतर गिर गए, जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।
मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और पहली पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी बेहतर थी। 154 का स्कोर इस विकेट पर कम था क्योंकि गेंद ज्यादा टर्न नहीं हो रही थी। हां, आठवें से दसवें ओवर के बीच पिच थोड़ी धीमी जरूर हुई, लेकिन कुछ असाधारण नहीं था। हम रनिंग बिटवीन द विकेट्स में थोड़ा बेहतर कर सकते थे और बोर्ड पर कुछ अतिरिक्त रन जोड़ सकते थे।"
धोनी ने यह भी माना कि दूसरी पारी में स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिली, "हमारे स्पिनर्स ने अच्छी लाइन में गेंदबाजी की और कुछ उछाल और रुकावट भी मिली, लेकिन फिर भी हम 15-20 रन पीछे रह गए।"
इस हार के बाद CSK के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब लगभग खत्म होती दिख रही हैं। टीम को अब बाकी बचे मैचों में जीत के साथ-साथ दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। CSK अब तक नौ मैच खेल चुकी है और दो जीत के साथ उनके पास केवल चार अंक हैं। इसके साथ ही उनका रन रेट भी काफी खराब है। अगर CSK बाकी बचे पांचों मैच जीत भी लेती है तो भी उन्हें दूसरे परिणामों पर निर्भर रहना होगा।