क्रिकेट छोड़ने के बाद धोनी को क्या बनना चाहिए? अंपायर अनिल चौधरी ने दी दिलचस्प सलाह 

Neeraj
England v India - 2nd ODI: Royal London One-Day Series - Source: Getty
England v India - 2nd ODI: Royal London One-Day Series - Source: Getty

Anil Chaudhary Advice to MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिकेट के खेल को लेकर अपनी बेहतरीन समझ के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट के मैदान पर उनकी सटीकता सिर्फ विकेटकीपिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वे DRS के लिए भी सटीक निर्णय लेते हैं। कई फैंस ने धोनी की वजह से इस नियम का नाम 'धोनी रिव्यु सिस्टम' रख दिया है। ऐसे गिनती के ही मौके आए होंगे, जब धोनी ने कभी कोई गलत रिव्यु लिया होगा।

हाल ही में भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने धोनी के निर्णय लेने की क्षमता की तारीफ की। उन्होंने मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के निर्णय लेने की क्षमता में सुधार के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे अनुभव की वजह से वह बेहतर बने हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि डीआरएस के लिए विकेटकीपर पर क्यों भरोसा किया जाता है।

अनिल चौधरी ने धोनी के दिमाग की तारीफ की

धोनी ने अक्सर क्रिकेट के मैदान पर डीआरएस के माध्यम से अंपायर को अपना निर्णय बदलने के लिए मजबूर किया है। हाल ही में अनिल चौधरी एक पॉडकास्ट में बतौर गेस्ट शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने माना कि धोनी का फैसला हर बार सही नहीं होता है, लेकिन बहुत कम ही मौकों पर वो गलत साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैदान पर कई बार ऐसा भी होता है, जब वो दूसरे खिलाड़ियों को अपील करने से रोकते हैं। चौधरी ने कहा कि धोनी भविष्य में एक अच्छे कप्तान बन सकते हैं।

ऋषभ पंत अनुभव से सीख रहे हैं

इसके साथ भारतीय अंपायर ने ऋषभ पंत की भी तारीफ की और कहा कि क्रिकेट को लेकर उनकी समझ भी अब बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि युवा विकेटकीपर अनुभवों से सीख रहा है और उनके डीआरएस के फैसलों में सटीकता देखने को मिलने लगी है। चौधरी ने कहा कि मैदान पर विकेटकीपर के पास सबसे अच्छी स्थिति होती है, क्योंकि वो हर एंगल से गेंद को देख रहे होते हैं। इसी वजह से कई बार अंपायर भी अपना फैसला लेने के लिए विकेटकीपर की हरकत को देखने के बाद लेते हैं, क्योंकि वो गेंद को फॉलो कर रहे होते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now