MS Dhoni Could be retained as an uncapped player by CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर हाल ही में बीसीसीआई और सभी फ्रैंचाइजी के मालिकों की एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सभी टीमों के अधिकारीयों ने आगामी आईपीएल ऑक्शन को लेकर अपने सुझाव रखे, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का सुझाव चर्चा वाला रहा। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का पुराना नियम लाने का सुझाव दिया, जिसमें एमएस धोनी एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन हो सकते हैं। यह नियम आईपीएल की शुरुआत से लेकर 2021 तक लागू था लेकिन उसके बाद बीसीसीआई ने इसे हटा दिया।
क्या है आईपीएल का ये चर्चित नियम?
दरअसल, इस नियम के अनुसार यदि किसी खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर से संन्यास लिए 5 या उससे अधिक वर्ष हो गए हैं, तो उस खिलाड़ी को एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में देखा जाएगा। इस नियम के तहत चेन्नई सुपर किंग्स धोनी को एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। चेन्नई के अलावा किसी और टीम ने इस सुझाव और नियम पर अपनी सहमती नहीं जताई है।
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने इस नियम को लेकर कहा कि, 'यदि कोई रिटायर प्लेयर को इस नियम के तहत एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में शामिल किया जाता है, तो उस खिलाड़ी के लिए यह अनादर होगा क्योंकि उस खिलाड़ी की भी कुछ वैल्यू है। यह एक गलत मिसाल स्थापित होगी। इसलिए यह सुझाव है कि रिटायर खिलाड़ियों को नीलामी का हिस्सा बनाया जाए, जहां बाजार उनकी उचित कीमत निर्धारित करे।
बता दें कि एमएस धोनी ने जुलाई, 2019 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था और उन्होंने संन्यास की घोषणा एक साल बाद अगस्त 2020 में की थी। ऐसे में आधिकारिक तौर पर धोनी को रिटायर हुए 4 साल हो जायेंगे जबकि नियम में कम से कम 5 साल दिए गए हैं।
IPL 2025 खेलने को लेकर क्या बोले धोनी?
इसी कार्यक्रम में बोलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तान रहे एमएस धोनी ने कहा, "हमें पहले देखना होगा कि खिलाड़ियों के रिटेंशन पर क्या फैसला आता है। जब कोई आधिकारिक जानकारी सामने आ जाएगी तो मैं अपना फैसला लूंगा। मेरा फैसला टीम के हित में होगा।"