MS Dhoni Speaks on Thala For a Reason Trend: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के महान कप्तान रहे एमएस धोनी आजकल काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक प्राइवेट इवेंट में भाग लिया, जहां उन्होंने कई सवालों के मजेदार जवाब भी दिए। एमएस धोनी ने जसप्रीत बुमराह को अपना फेवरेट गेंदबाज बताया तो साथ ही उन्होंने बॉलीवुड और एक्टिंग को लेकर भी अपनी राय रखी। लेकिन इस इवेंट में उनसे एक और मजेदार सवाल किया गया जो उन्हें उनके फैंस के साथ जोड़ता है।
दरअसल, इवेंट के होस्ट ने एमएस धोनी से कहा कि थाला फॉर अ रीज़न ट्रेंड को लेकर आप क्या सोचते हैं। जिसपर पूर्व कप्तान ने कहा कि, 'मुझे भी नहीं मालूम था लेकिन मुझे फिर इन्स्टाग्राम से पता चला। मैं ऐसे फैंस पाकर बेहद भाग्यशाली हूँ क्योंकि मुझे सोशल मीडिया पर आकर कुछ बोलने की जरूरत नहीं होती। जब भी जरूरत होती है मेरे फैंस मेरा बचाव कर लेते हैं और वह मेरी प्रशंसा भी करते हैं। इसलिए मुझे कुछ करने की जरूरत नहीं होती है। मैं सोशल मीडिया पर उतना एक्टिव नहीं हूँ लेकिन मैं जब भी कुछ पोस्ट करता हूँ, तो वो अपना प्यार दर्शाते हैं।' वीडियो के अंत में धोनी ने खुद थाला फॉर अ रीज़न बोला और हंसने लगे। साथ ही दर्शकों ने भी अपनी ख़ुशी जाहिर की।
क्या ट्रेंड है थाला फॉर अ रीज़न?
एमएस धोनी को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर थाला फॉर अ रीज़न करके ट्रेंड चलता है, जिसमें दर्शक नंबर 7 के सयोंग को कहीं न कहीं जोड़ देते हैं और इस नंबर 7 को एमएस धोनी से रिलेट किया जाता है। क्योंकि धोनी का जर्सी नंबर भी 7 है। इसलिए जहां भी दर्शकों को 7 संख्या दिखाई पडती है। वहीं क्रिकेट फैंस थाला फॉर अ रीज़न बोलकर ट्रेंड चलाना शुरू करते हैं।
IPL 2025 खेलने को लेकर क्या बोले धोनी?
इसी कार्यक्रम में बोलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तान रहे एमएस धोनी ने कहा, "हमें पहले देखना होगा कि खिलाड़ियों के रिटेंशन पर क्या फैसला आता है। जब कोई आधिकारिक जानकारी सामने आ जाएगी तो मैं अपना फैसला लूंगा। मेरा फैसला टीम के हित में होगा।"