Scott Boland has played IPL with big players: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 3-1 से मात दी। 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ खिलाड़ियों ने खास छाप छोड़ी। जिसमें जोश हेजलवुड के चोटिल होने पर मिले मौके का स्टार तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने भरपूर फायदा उठाया और 3 मैच में 21 विकेट झटके।
स्कॉट बोलैंड को इस प्रदर्शन के बाद अब फैंस जानने लगे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि वो आईपीएल में भी खेल चुके हैं। शायद नहीं पता हो तो बता दें कि बोलैंड आईपीएल 2016 में राइजिंग सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके हैं। जहां उन्होंने 2 मैचों में 2 विकेट हासिल किए। इस दौरान कई बड़े प्लेयर्स भी उनके साथ खेले हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 5 बड़े खिलाड़ी जिनके साथ आईपीएल में स्कॉट बोलैंड खेल चुके हैं।
5. आर अश्विन
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए हैं। अश्विन इस लीग में सालों से खेल रहे हैं। जहां वो साल 2016 में राइजिंग पुणे के साथ खेले थे। स्कॉट बोलैंड जिन 2 मैचों में खेले थे, उसमें आर अश्विन भी हिस्सा रहे हैं। मुंबई और दिल्ली के खिलाफ खेले गए इन मैचों में अश्विन ने सिर्फ 1 ही विकेट झटका।
4. जॉर्ज बेली
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे दिग्गज बल्लेबाज जॉर्ज बेली भी आईपीएल में स्कॉट बोलैंड के साथ टीम का हिस्सा रह चुके हैं। जॉर्ज बेली को 2016 के सीजन में नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने खरीदा था। इस दौरान वो दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए मैच में बोलैंड के साथ खेले थे। उस मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आ सकी।
3. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस वक्त स्कॉट बोलैंड के साथ अपनी नेशनल टीम मे तो खेल रहे हैं। इसके साथ ही वो स्मिथ के साथ करीब 9 साल पहले आईपीएल के 9वें सीजन में खेले हैं। जब 2016 में वो राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा रहे। स्मिथ और बोलैंड साथ में 1 ही मैच खेले, जहां स्मिथ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 45 रन की पारी खेली थी।
2. अजिंक्य रहाणे
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खरीदे गए अजिंक्य रहाणे इस लीग में स्कॉट बोलैंड के साथ खेल चुके हैं। 2016 के सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेलते हुए रहाणे ने जिन 2 मैचों में बोलैंड हिस्सा रहे, वहां उन्होंने एक मैच में 63 और एक मैच में 4 रन बनाए।
1. महेंद्र सिंह धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में एक महान कप्तान रहे हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी तो लंबे समय तक की है, तो साथ ही वो 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान भी रह चुके हैं। उनकी ही कप्तानी में स्कॉट बोलैंड को आईपीएल में खेलने का मौका मिल सका। बोलैंड के साथ धोनी ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच में 24 और एक मैच में 27 रन बनाए।