3 गेंदबाज जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को किया है सबसे अधिक बार आउट

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 5th Test Match: Day 2 - Source: Getty

3 bowlers to take wicket of Virat Kohli most time in a test series: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दौरा बेहद निराशाजनक रहा। कोहली इस सीरीज में खेली पांच टेस्ट की नौ पारियों में केवल 190 रन ही बना सके। इस दौरान उनका औसत 24 से भी कम रहा। इस दौरे पर उन्होंने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद बुरी तरीके से फ्लॉप हुए। कोहली के लिए यह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का आखिरी दौर साबित हो सकता है। आइए जानते हैं एक टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को सबसे अधिक बार आउट करने वाले तीन गेंदबाजों के बारे में।

Ad

#3 स्कॉट बोलैंड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कोहली को सबसे अधिक बार स्कॉट बोलैंड ने आउट किया। जोश हेजलवुड के चोट के कारण इस पूरी सीरीज से बाहर हो जाने के बाद बोलैंड को लगातार मैच खेलने के मौके मिले और उन्होंने हर मैच में ही कोहली को जमकर परेशान किया।

Ad

बोलैंड ने इस सीरीज में तीन मैचों में चार बार कोहली का विकेट लिया। हर बार उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंद पर ही कोहली को आउट किया। दो बार विकेटकीपर और दो बार स्लिप में खड़े फील्डर ने कोहली का कैच पकड़ा।

#2 टॉड मर्फी

2023 में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए भारत गई थी और इस सीरीज में उनके युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने कोहली को खूब परेशान किया था। चार मैचों की सीरीज में मर्फी ने चार बार कोहली को आउट किया था। चार में से तीन बार कोहली या तो विकेटकीपर के हाथों या पगबाधा के रूप में आउट हुए थे। हालांकि, सीरीज में कोहली ने अच्छे रन बनाए थे। उनके बल्ले से लगभग 50 की औसत से 297 निकले थे।

#1 जेम्स एंडरसन

2014 का इंग्लैंड दौरा कोहली के लिए काफी कठिन रहा था। इस दौरे पर वह रन बनाने के लिए तरस गए थे। पांच टेस्ट की 10 पारियों मे कोहली 13.40 की औसत से मात्र 134 रन ही बना सके थे। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 39 रहा था। जेम्स एंडरसन ने इस दौरे पर कोहली को जमकर परेशान किया था। पांच मैचों में चार बार एंडरसन ने कोहली का विकेट चटकाया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications