Hindi Cricket News: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए महेंद्र सिंह धोनी को जगह मिलना मुश्किल- रिपोर्ट्स

एमएस धोनी
एमएस धोनी

भारतीय टीम से विश्व कप के बाद से दूर चल रहे एमएस धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने जाने की बहुत ही कम उम्मीद है। भारत को वेस्टइंडीज के दौरे के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका टीम भारत दौरे की शुरुआत टी20 मैचों की सीरीज से करेगी। पहला टी20 मैच 15 सितम्बर को धर्मशाला में खेला जायेगा। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन 4 सितम्बर को होने की उम्मीद है।

रिपोर्ट्स के अनुसार चयनकर्ता उसी टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मौका देना चाहते हैं, जिस टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'भारतीय टीम को टी20 विश्व कप से पहले केवल 22 टी20 मैच खेलने हैं। चयनकर्ताओं का नजरिया स्पष्ट है कि यह आगे बढ़ने का समय है और अब आगे सीमित ओवरों खासकर टी20 के लिए तीन विकेटकीपरों के पूल को तैयार करने की योजना है।'

यह भी पढ़े: भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और टी20 टीम का ऐलान

धोनी के संन्यास पर उन्होंने कहा कि यह धोनी का व्यक्तिगत फैसला है और इस पर धोनी के अलावा किसी को भी फैसला लेने का अधिकार नहीं है लेकिन चयनकर्ताओं के पास 2020 विश्व कप के लिए अपनी योजना है और इसके तहत ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा से मौके दिए जायेंगे।

एमएस धोनी ने विश्व कप के बाद भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए थे और फैंस को अभी भी उनकी मैदान में वापसी का इंतजार है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links