दक्षिण अफ्रीका की टीम अगले महीने भारत का दौरा करेगी, जहां उसे 3 टी20 मैच तथा 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका भारतीय दौरे पर जरूर शानदार प्रदर्शन करना चाहेगा। भारत दौरे के लिए आज दक्षिण अफ्रीका की टीम की घोषणा कर दी गयी।
टेस्ट टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ही रहेंगे, जबकि उप-कप्तान टेम्बा बवुमा होंगे। टेस्ट टीम में कई बदलाव हुए हैं। टीम में तीन नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिसमें तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे, स्पिनर सेनुरैन मुथुसामी और विकेटकीपर बल्लेबाज रूडी सेकंड्स को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़े: तीन बल्लेबाज आने वाले समय में भारतीय एकदिवसीय टीम का नियमित हिस्सा हो सकते हैं
वहीं टी20 टीम का कप्तान क्विंटन डी कॉक को बनाया गया है। रसी वैन डर डुसेन को इस प्रारूप में उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी है। टी20 टीम में भी तीन नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिसमें टेम्बा बवुमा, बीजॉर्न फॉर्टुइन और एनरिक नोर्त्जे शामिल हैं। खास बात ये है कि फाफ डू प्लेसी को टी20 टीम में जगह नहीं मिली है।
दक्षिण अफ्रीका बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, " एडेन मार्करम, थियुनिस डे ब्रुएन और लुंगी एनगिडी को टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वे इंडिया ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलकर टेस्ट सीरीज़ के लिए वार्म अप करेंगे।"
भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम
क़्विंटन डी कॉक (कप्तान), रसी वैन डर डुसेन, टेम्बा बवुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टूइन, ब्यूरन हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टज़े, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और जॉन जॉन स्मट्स
भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), टेम्बा बवुमा, थ्यूनिस डी ब्रुएन, क़्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, जुबैर हम्जा, केशव महराज, एडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगीडी, एनरिक नॉर्टज़े , वर्नन फिलैंडर, डेन पीट, कगिसो रबाडा, रूडी सेकेंड
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।