पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका के विरुद्ध भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।धोनी ने चौथे नंबर पर उतरकर न सिर्फ एक छोर संभाला, बल्कि 22 गेंदों में 39 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका के लिए 181 रनों का टारगेट खड़ा किया । कटक के बाराबती स्टेडयम का सबसे दिलचस्प पल वो था, जब धोनी ने पारी की आखिरी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर शानदार छक्का लगाया । चार चौके लगाने के बाद श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा की आखिरी गेंद पर उन्होंने बेहतरीन छक्का जड़ा। जब पारी समाप्ति के बाद धोनी दौड़ते हुए पवेलियन में दाखिल हुए,उस वक्त पूरा स्टेडियम 'धोनी-धोनी' से गूंज उठा । कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल करते हुए धोनी को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा ।जिसका धोनी ने फायदा उठाया। आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर धोनी ने एक नया कीर्तिमान भी बनाया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें, तो धोनी ने अपने करियर में अब तक 24 बार छक्का लगाकर पारी 'फिनिश' की। जानिए कब-कब हुआ ऐसा- 13 बार वनडे में (9 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली पारी में) 8 बार टी-20 इंटरनेशनल में (3 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली पारी में) 3 बार टेस्ट क्रिकेट में (1 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली पारी में) धोनी ने टी-20 इंटरनेशनल के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर अब तक सर्वाधिक 5 बार छक्का लगाया है । 5 बार - एमएस धोनी (भारत) 2 बार - एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका) 2 बार- मशरफे मुर्तजा (बांग्लादेश) 2 बार- शफीउल्लाह (अफगानिस्तान ) 2 बार- नाथन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)